बोकारो: जिला मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के निलंबन के खिलाफ सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की. अध्यक्षता उदय शंकर शर्मा व संचालन मंत्री उमा शंकर तिवारी ने की.
बैठक में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने 12 जनवरी को मेजर द्वारा अध्यक्ष के साथ किये गये र्दुव्यवहार की निंदा की. मंत्री उमा शंकर तिवारी ने कहा : मेजर मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ गाली-गलौज व र्दुव्यवहार के समय अधिकांश पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
सार्वजनिक तौर पर मेजर ने अध्यक्ष को अपमानित किया. मेंस एसोसिएशन ने घटना की तत्काल सूचना तत्काल एसपी को की थी. इसके बाद भी एसपी ने मेजर के कहने पर अध्यक्ष को निलंबित करने की एकतरफा कार्रवाई की. एसपी की इस कार्रवाई से जिला के सभी पुलिस कर्मी व हवलदार क्षुब्ध हैं. कार्रवाई के विरोध में मेंस एसोसिएशन एसपी कुलदीप द्विवेदी, डीआइजी देव बिहारी शर्मा से मिल कर अपना पक्ष रखेगा. आवेदन देने के 24 घंटे के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होने पर बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. इस बाबत मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी डीजीपी से मिल कर एकतरफा कार्रवाई का विरोध दर्ज करेंगे.