24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपील पर सुनवाई की तिथि 17 को, पत्र मिला 23 को

जैनामोड़ : सूचना के अधिकार 2005 के आलोक में कसमार अंचल के मंजुरा निवासी शिव प्रसाद झा द्वारा दायर की गयी अपील की सुनवाई की तिथि पार हो जाने के बाद डाक के मार्फत 23 मई को पत्र मिला. मंगलवार को जब इसकी शिकायत प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता से अपीलकर्ता श्री झा ने […]

जैनामोड़ : सूचना के अधिकार 2005 के आलोक में कसमार अंचल के मंजुरा निवासी शिव प्रसाद झा द्वारा दायर की गयी अपील की सुनवाई की तिथि पार हो जाने के बाद डाक के मार्फत 23 मई को पत्र मिला. मंगलवार को जब इसकी शिकायत प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता से अपीलकर्ता श्री झा ने की, तो अपर समाहर्ता ने गोलमटोल जवाब देकर उसे लौटा दिया़ अपीलकर्ता ने कहा : सूचना के अधिकार के तहत कसमार अंचल के

अंचलाधिकारी सह जन सूचना अधिकारी अलका कुमारी से मंजुरा मौजा की एक जमीन खाता संख्या 209, प्लॉट 3560 व रकवा 189 एकड़ छह डीसमिल से जुड़ी कुछ अहम सूचनाएं मांगी गयी, तो उन्होंने कई बिंदुओं पर जानकारियां गलत ढंग से दी है.ऐसे में प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह अपर समहर्ता से अपील की गयी, अपील दायर तो कर लिया गया, लेकिन अपील की सुनवाई की तिथि 17 मई को थी, लेकिन डाक से 23 मई को पत्र मिला़ अपीलकर्ता श्री झा ने कहा : पत्र देर से मिलने की शिकायत अपीलीय अधिकारी से कर दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें