चास : भाजपा, चास नगर बोकारो दक्षिणी क्षेत्र नगर कार्यालय में असम में सरकार बनाने व गोड्डा उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया. मिठाई बांटी, गुलाल लगाया, पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की. अध्यक्ष धीरज कुमार झा ने कहा : पार्टी का प्रदर्शन जनता के विश्वास को दिखाता है. देश कांग्रेस मुक्त होने की राह […]
चास : भाजपा, चास नगर बोकारो दक्षिणी क्षेत्र नगर कार्यालय में असम में सरकार बनाने व गोड्डा उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया. मिठाई बांटी, गुलाल लगाया, पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की. अध्यक्ष धीरज कुमार झा ने कहा : पार्टी का प्रदर्शन जनता के विश्वास को दिखाता है. देश कांग्रेस मुक्त होने की राह पर चल रहा है.
यह जीत कार्यकर्ता की जीत है. मौके पर भैया आरएन ओझा, मंतोष ठाकुर, ललेश कुमार सिन्हा, विक्की राय, संतोष श्रीवास्तव, सदानंदन पंडित, अभिजीत, गौतम भगत आदि मौजूद थे.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. परिणाम भाजपा के लिए होली व दीपावली एक साथ लेकर आयी. जबकि कांग्रेस खेमे में थोड़ी मायूसी है.
भाजपा कार्यकर्ताओं की माने तो देश कांग्रेस मुक्त बनने की राह पर अग्रसर है. वहीं भाजपा देश के कोने-कोने में जनता की अपेक्षा पर खरा उतर रहा है. वहीं कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने कहा : कार्यकर्ता जनता के बीच जायेंगे. जनता की समस्या को उठाने का काम करेंगे.