चास : चास नगर निगम के पार्षदों की बैठक मंगलवार को निगम परिसर में हुई. अध्यक्षता डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने की. इसमें पाइप लाइन विस्तार की मांग को लेकर चास नगर निगम के खिलाफ 18 मई को धरना देने का फैसला लिया गया. डिप्टी मेयर श्री कुमार ने कहा : सात वार्ड क्षेत्र को छोड़कर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 10 मार्च को ही संवेदक को कार्य आंवटित कर दिया गया है. इससे बाकी बचे वार्ड के लोगाें में आक्रोश है.
श्री कुमार ने कहा कि चास नगर निगम की कार्य संस्कृति ठीक नहीं है. इसका असर विकास कार्य पर रहा है. पार्षदों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है. धरना पर बैठने का फैसला लिया गया है. मौके पर कल्याणी प्रसाद सिंह, गुरमीत सिंह, रेखा देवी, किशुन लाल गोप, शहनाज परवीन, अनिता देवी, आशा कुमारी, सुरभि देवी, लता देवी, मंजू कुमार महतो आदि मौजूद थे.