24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति: चास-बोकारो में धारा 144 लागू, प्रशासन रेस

बोकारो/चास: स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो ने 14 मई को झारखंड बंद की घोषणा की है. वहीं, जिला प्रशासन बंद के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने के लए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. इधर दूसरी ओर चास एसडीएम मंजू रानी स्वांसी ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार की दोपहर के […]

बोकारो/चास: स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो ने 14 मई को झारखंड बंद की घोषणा की है. वहीं, जिला प्रशासन बंद के दौरान असामाजिक तत्वों से निबटने के लए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.

इधर दूसरी ओर चास एसडीएम मंजू रानी स्वांसी ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार की दोपहर के बाद से 14 मई की शाम तक पूरे अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. वहीं संवेदनशील स्थलों पर पुलिस प्रशासन व प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. बंद को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सीआरपीएफ, एसआइएसएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है.
वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की व्यवस्था : बंदी के दौरान शरारती तत्वों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराने की व्यवस्था की गयी है.

क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम सहित सभी डीएसपी, कार्यपालक दंडाधिकारी, बीडीओ, सीओ, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को विशेष नजर रखने के आदेश निर्गत किया गया है. वहीं पंचायतों में कार्यरत पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को पंचायतों में रहने का निर्देश दिया गया है. उपद्रव होने पर सभी को वीडियोग्राफी करने का निर्देश भी दिया गया.
…और नहीं निकला मशाल जुलूस : पुलिस प्रशासन की सक्रियता व क्षेत्र में धारा 144 लागू होने से किसी भी क्षेत्र से मशाल जुलूस निकालने की सूचना नहीं है. हालांकि कुछ स्थानों पर मशाल जुलूस निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा झामुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
चेतावनी के लिए मॉक ड्रिल : बंद के दौरान शरारती तत्वों को चेतावनी देने के लिए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की ओर से जोधाडीह मोड़ चास में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पहले चेतावनी दी गयी. इसके बाद पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले छोड़े गये. यह भी बताया गया कि आंदोलनकारियों से कैसे निबटा जायेगा.
किसी को कानून हाथ में लेने की छूट नहीं : चास एसडीएम मंजू रानी स्वांसी ने कहा कि शरारती तत्वों से निबटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दंडाधिकारी के नेतृत्व में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जायेगा. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में करीबन बीस दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है. साथ ही आधा दर्जन अधिकारियों को रिजर्व रखा गया है. अनुमंडल क्षेत्रों में शांति बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. ऐसे भी कानून को किसी को अपने हाथों में लेने की छूट नहीं दी जा सकती है.
थाना प्रभारी क्षेत्र में लगाते रहे चक्कर : सिटी डीएसपी अजय कुमार, सिटी थाना प्रभारी नागेश्वर प्रसाद सिंह, सेक्टर चार थाना प्रभारी आदित्य कुमार मिश्रा, सेक्टर छह थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा, सेक्टर नौ हरला थाना प्रभारी टीएन झा, चास थाना प्रभारी कौशल किशोर, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी नूतन मोदी, सेक्टर 12 थाना प्रभारी अरुण कुमार, राधा कुमारी, माराफारी थाना प्रभारी अरुण कुमार, बालीडीह थाना प्रभारी अनिल सिंह, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते रहे. मशाल जुलूस निकालने वालों की राह देखते रहे.
अलर्ट हुआ इलेक्ट्रोस्टील : बंदी को देखते हुए इलेक्ट्रोस्टील ने शुक्रवार को ही अपनी तैयारी पूरी कर ली. बंदी को लेकर प्लांट के उत्पादन पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए एहतियात के तौर पर इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन ने कुछ कदम उठाया. प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों को शुक्रवार की देर रात ही बुला लिया गया. साथ हीं प्लांट में चलने वाले वाहनों को भी शुक्रवार की देर रात ही प्लांट में बुला लिया गया.
बंद समर्थकों पर 107 के तहत कार्रवाई : डीसी
विधि व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. बंद समर्थकों के खिलाफ कठोर का निर्देश दिया गया है. धारा 144 लागू कर दिया गया है. बंद समर्थकों पर 107 के तहत कार्रवाई की जायेगी. अगर जरूरत पड़ी तो साक्ष्य के आधार पर मामला दर्ज कराया जायेगा. शरारती तत्वों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने का निर्देश भी जारी किया गया है. प्रमाण मिलने पर नामजद अभियुक्त बनाया जायेगा.
राय महिमापत रे, डीसी-बोकारो
विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने नहीं दिया : एसपी
बंदी को देखते हुए सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. मुख्यालय से ही अतिरिक्त पुलिस बल भी मिला. सीआरपीएफ सहित अन्य जवानों को तैनात किया गया है. सभी थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्रों में चौकस रहने का निर्देश जारी किया गया है. बंदी के दौरान एनएच व रेल सेवा पर विशेष फोकस दिया जायेगा. किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारी को तैनात कर दिया गया है.
वाइएस रमेश, एसपी-बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें