सभी पर एक लाख 10 हजार रुपये लगाया गया जुर्माना
Advertisement
10 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
सभी पर एक लाख 10 हजार रुपये लगाया गया जुर्माना चास : चास विद्युत विभाग की ओर से गुरुवार को चास व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 लोगों के पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर एक लाख […]
चास : चास विद्युत विभाग की ओर से गुरुवार को चास व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 लोगों के पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
साथ ही सभी पर एक लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह के नेतृत्व में चास थाना क्षेत्र के चीरा चास व गौश नगर में छापेमारी की गया.
चीरा चास स्थित एबी अपार्टमेंट में चार फ्लैट में महफूज आलम नामक व्यक्ति पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
वहीं गौश नगर निवासी जमालुद्दिन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी पर 55 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. मौके पर कनीय अभियंता अरुण तिग्गा, अशोक झा, पिंटू, पंकज, नाजीर मौजूद थे. दूसरी ओर शहरी सहायक विद्युत अभियंता पीएन प्रसाद के नेतृत्व में चास व चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही सभी पर 55 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. मौके पर जेइ नागेंद्र तिवारी सहित लाइन मैन मौजूद थे.
इन पर प्राथमिकी
रूदल साव, समरूद्दिन अंसारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, दीपक कुमार सिंह, जमालुद्दिन सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement