बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने की जांच
Advertisement
सिंटर प्लांट में कर्मियों की स्वास्थ्य जांच
बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने की जांच बोकारो : बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम कामगारों के कार्यस्थल पर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करती है, ताकि कम समय में ही कई कर्मचारियों का एक साथ स्वास्थ्य परीक्षण हो सके़ इसी कड़ी में बुधवार को सिंटर प्लांट में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर […]
बोकारो : बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम कामगारों के कार्यस्थल पर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करती है, ताकि कम समय में ही कई कर्मचारियों का एक साथ स्वास्थ्य परीक्षण हो सके़ इसी कड़ी में बुधवार को सिंटर प्लांट में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. उद्घाटन महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) पीके मोहन ने किया़ शिविर में विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे़ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बीबी लाल के नेतृत्व में डॉ टी पांचाल, डॉ रवींद्र कुमार, एस सुधीर भानु, एस पांडेय, राखोहरि राय, शुभ्रा राय की टीम ने 100 से अधिक कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया़
इनका रहा योगदान : आयोजन में सिंटर प्लांट के सहायक महाप्रबंधक वीके झा, सहायक प्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी एसएम कटियार, सहायक प्रबंधक अनूप प्रसाद, कनीय प्रबंधक विवेक रंजन व ऑपरेटिव एमके चौबे का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement