बोकारो: कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में शुक्रवार से नेत्र जांच व टीका करण अभियान शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही परिवार कल्याण से जुड़ी सुविधाएं (कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां सहित अन्य) को भी लागू कर दिया जायेगा. अभी वर्तमान में सदर अस्पताल में विभिन्न विभाग से जुड़े नौ चिकित्सक हर दिन बैठ रहे हैं. जबकि यहां आठ नर्स भी तैनात किये गये हैं.
एचएमएस गठन के बाद सदर को मिलेगा पांच लाख : सदर अस्पताल को इमरजेंसी सेवा के लिए पैसे की जरूरत है. उद्घाटन के दो माह बीत गये अभी तक एचएमएस (होस्पीटल मैनेजमेंट सोसाइटी) का गठन नहीं किया गया है.
इस कारण सदर के इमरजेंसी खर्च के लिए राशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है. एचएमएस गठन होने के बाद सदर अस्पताल को पांच लाख रूपये खर्च के लिए मिल जायेंगे. बेहतर सुविधा के लिए अभी कई मशीनों का आना बाकी है. इसके लिए 20 जनवरी को टेंडर होना है. इसमें जेनेरेटर, इसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रा साउंड मशीन, पैथोलॉजी सामग्री, ऑपरेशन टेबल, ओटी लाइट आदि को शामिल किया जायेगा. इससे न केवल सदर की व्यवस्था बेहतर होगी. बल्कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भी चिकित्सकीय सहाल के साथ जांच का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा.