35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास में अवैध लॉटरी खेल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

साहु मार्केट में दो पान दुकानों की आड़ में चल रहा था धंधा बोकारो : चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमल किशोर ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चास के साहु मार्केट काली बाड़ी में चल रहे अवैध लॉटरी खेल का भंडाफोड़ किया. दो पान दुकानों की आड़ में यह […]

साहु मार्केट में दो पान दुकानों की आड़ में चल रहा था धंधा

बोकारो : चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमल किशोर ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चास के साहु मार्केट काली बाड़ी में चल रहे अवैध लॉटरी खेल का भंडाफोड़ किया. दो पान दुकानों की आड़ में यह धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. मौके से अड्डा संचालक चास के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी कंचन मजुमदार व साहु मार्केट निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया. काफी संख्या में नागालैंड व मिजोरम राज्य का लॉटरी टिकट व रिजल्ट के कागजात भी जब्त किया गया.
घटना की प्राथमिकी चास थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज की गयी है. दोनों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. इसके अलावा चास के तारा नगर निवासी राजू व जोड़ा मंदिर के निकट रहने वाले सुबोध कुमार को भी अभियुक्त बनाया गया है. इंस्पेक्टर के अनुसार, फरार दोनों अभियुक्त नागालैंड व मिजोरम राज्य का जुआ टिकट उपलब्ध कराते थे. झारखंड में इस पर प्रतिबंध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें