27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन किमी डिवाइडर में 26 टर्निंग प्वाइंट

चास बाइपास. नया गरगा पुल बनने के बाद भी लोगों को नहीं मिली सड़क जाम की समस्या से निजात चास : गरगा नदी पर नया पुल तो बन गया, लेकिन चास को जाम से मुक्ति दिलाने में पेंच अभी बाकी है. चास बाइपास में तीन किमी डिवाइडर में 26 जगह पर टर्निंग प्वाइंट है. कई […]

चास बाइपास. नया गरगा पुल बनने के बाद भी लोगों को नहीं मिली सड़क जाम की समस्या से निजात

चास : गरगा नदी पर नया पुल तो बन गया, लेकिन चास को जाम से मुक्ति दिलाने में पेंच अभी बाकी है. चास बाइपास में तीन किमी डिवाइडर में 26 जगह पर टर्निंग प्वाइंट है. कई अनावश्यक जगहों पर भी टर्निंग प्वाइंट बना दिया गया है. इससे वाहनों को टर्न करते समय जाम की स्थिति बन जाती है. अधिक संख्या में टर्निंग प्वाइंट होने से पूरे बाइपास में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है और यातायात अव्यवस्थित हो जाती है. चास के प्रबुद्ध जनों का मानना है कि टर्निंग प्वाइंट की संख्या में कम होनी चाहिए, तभी जाम की समस्या कम होगी तथा यातायात व्यवस्थित हो पायेगी.
आधी सड़क बना वाहन पड़ाव
चास बाइपास में सड़क के दोनों ओर आधे हिस्से को लोगों ने वाहन पड़ाव बना कर रख दिया है. दुकानदारों और ग्राहकों गाड़ियां यहां घंटों लगी रहती हैं. इसके कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है. कई दुकानदार तो सड़क पर ही सामान तक लगा कर रख देते हैं. यही आलम चास के अन्य हिस्सों का भी है. लाखों रुपये से चास आइटीआइ मोड़ के पास बस पड़ाव का निर्माण हुआ है, लेकिन यहां बस या अन्य वाहनों का पड़ाव शायद ही कभी होता है. बस समेत अन्य वाहन चालकों ने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा रखने का मानो नियम बना दिया है. यातायात पुलिस बेबस नजर आती है.
गति सीमा भी नहीं है निर्धारित
बोकारो जिले की मुख्य व्यावसायिक मंडी चास है. जिले के अलावा दूसरी जगहों से भी लोग खरीद-बिक्री समेत अन्य कार्यों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. ऐसे में भीड़-भाड़ का होना स्वाभाविक है. वाहनों की गति सीमा निर्धारित नहीं होने के कारण छोटे-बड़े वाहन भीड़ में फंस जाते हैं. तेज गति के कारण दुर्घटनाएं भी होती हैं.
बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एसपी को लिखा पत्र
चास की यातायात व्यवस्था को लेकर बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एसपी वाइएस रमेश को पत्र लिखा है. इसमें चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने जाम के समाधान को लेकर कुछ सुझाव भी दिये हैं. कहा कि यातायात की गंभीर समस्या के कारण चास के व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें