चास : सरकारी उच्च विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की जरूरत है. ऐसे भी सरकार की ओर से इन विद्यालयों में बढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से नि:शुल्क किताब दी जा रही है. इसलिए शिक्षकों को भी अपना दायित्व को ईमानदारी पूर्वक पूरा करना पड़ेगा. यह कहना है बोकारो विधायक बिरंची नारायण का. वह सोमवार को बोकारो परिसदन में राजकीयकृत उवि के प्राचार्यो के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
कहा : विद्यार्थियों के बैंक खाता में पोशाक व किताब खरीदने के लिए जिला की ओर से राशि भेज दी गयी है. विद्यार्थियों को किताब व पोशाक खरीदारी में ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर डीइओ महीप कुमार सिंह, बीइइओ रंजनी सिंह, प्राचार्य सहजानंद चौबे, भाजपा नेता संजय त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद थे. दूसरी और विधायक बिरंची नारायण की अध्यक्षता में स्थापना अनुमति प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई. इसमें सभी महाविद्यालयों को मिलने वाली अनुदान पर चर्चा की गयी. साथ ही विधायक श्री नारायण ने इन महाविद्यालयों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.