स्वास्थ्य विभाग की ओर से बोकारो में आज मनेगा राष्ट्रीय स्वीच डे
Advertisement
पोलियो का नया वैक्सीन आज से स्वीच डे पर विशेष
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बोकारो में आज मनेगा राष्ट्रीय स्वीच डे एक माह का कोटा 1500 बीओपीभी मिला, 295 टीओपीभी वापस पहले व तीसरे तरह के वायरस से बचायेगा बाई वेलेंट पोलियो वैक्सीन बोकारो : पोलियो को लेकर बोकारो में 25 अप्रैल को स्वीच डे मनाया जायेगा. पोलियो के लिए टीओपीभी की जगह अब […]
एक माह का कोटा 1500 बीओपीभी मिला, 295 टीओपीभी वापस
पहले व तीसरे तरह के वायरस से बचायेगा बाई वेलेंट पोलियो वैक्सीन
बोकारो : पोलियो को लेकर बोकारो में 25 अप्रैल को स्वीच डे मनाया जायेगा. पोलियो के लिए टीओपीभी की जगह अब बीओपीभी वैक्सीन का प्रयोग किया जायेगा. बोकारो में मौजूद टीओपीभी के 295 वाइल्स को नष्ट कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन कार्यालय को 1500 नये वैक्सीन बीओपीभी दिया किया गया है. इसमें से अब तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1025 वाइल्स बांट दी गयी है.
नये नियम के अनुसार रविवार को सभी जगहों से टीओपीभी हटा लेना है. उसकी जगह बीओपीभी शुरू कर देना है. यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला आरसीएच (रिप्रोडेक्टीव चाइल्ड हेल्थ) पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडू ने प्रभात खबर को दी.
भारत 27 मार्च 2014 को हुआ है पोलियो मुक्त
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संगीत कुमार ने बताया कि भारत में पोलियो का आखिरी केस 13 जनवरी 2011 को मिला. डब्लूएचओ ने भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त प्रमाणति किया. पोलियो का ट्रिपल वैक्सीन टीओपीभी जो नियमित टीकाकरण और अन्य पोलियो अभियानों में दिया जाता है. इसे अब पूरी तरह हटाकर 25 अप्रैल से बाई वेलेंट बीओपीभी शुरू किया जायेगा. 25 अप्रैल को स्वीच डे का नाम दिया गया है. इसी दिन टीओपीभी से बीओपीभी स्वीच होगा.
वर्ष 1999 से पोलियो टाइप टू वायरस नहीं
सदर डीएस सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन प्रसाद ने बताया : सरकारी निर्देशानुसार सभी अस्पतालों में बीओपीभी का ही उपयोग होगा. यह स्वैच्छिक नहीं वैकल्पिक होगा. कारण वर्ष 1999 से दुनिया में कहीं भी पोलियो टाइप – टू वायरस नहीं पाया जाता. स्वीच अभियान में बाई वेलेंट पोलियो वैक्सीन वन व थ्री प्रकार के वायरस से बचायेगा. पोलियो के प्रति डबल सुरक्षा प्रदान करने के लिए देश भर में नवंबर 2015 से एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की तीसरी खुराक के साथ एक इंजेक्शन इनेक्टिवेटेड पोलिओ वैक्सीन दिया जा रहा है. अब संपूर्ण विश्व में कहीं भी टीओपीभी उपलब्ध नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement