21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये भारत के सपूत वीर कुंवर

आयोजन. चास-बोकारो में जगह-जगह मनी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती आज कई कुंवर सिंह की है जरूरत : पशुपति बोकारो/बोकारो : चास. वीर कुंवर सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी थे. समाज की नयी पीढ़ी को इनके जीवन व कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. तभी हम मजबूत समाज व देश का निर्माण कर सकते […]

आयोजन. चास-बोकारो में जगह-जगह मनी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती

आज कई कुंवर सिंह की है जरूरत : पशुपति

बोकारो/बोकारो : चास. वीर कुंवर सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी थे. समाज की नयी पीढ़ी को इनके जीवन व कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. तभी हम मजबूत समाज व देश का निर्माण कर सकते है. यह कहना है सांसद पीएन सिंह का. वह शनिवार को वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति चास बोकारो की ओर से चास कुंवर सिंह कॉलोनी में वीर कुंवर सिंह की आयोजित जयंती समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा : समाज व राष्ट्र को विकास पथ पर लाने के लिए कई वीर कुंवर सिंह की जरूरत है. भू:राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा : स्वतंत्रता संग्राम के इस महानायक के जीवन से युवा वर्ग को प्रेरणा लेने की जरूरत है.

सभी समाज व देश का विश्वर मानचित्र में अलग पहचान बन पायेगा. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा बाबू कुंवर सिंह ने देश हित में अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध लड़ा था. लेकिन गुलामी स्वीकार नहीं की. समारोह की अध्यक्षता ठाकुर केएन सिंह व संचालन डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर सुमन सिंह, रोहित लाल सिंह, मुमताज अली, धर्मवीर सिंह, शंकर रजक, राजीव कंठ, मिथिलेश पाल सिंह, कुशेश्वर सिंह, रोशन सिंह, संजय शर्मा, प्रेमनाथ पांडेय, एके वर्मा, देवकी बड़ाइक, आरती राणा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें