सभी बैंक को हर प्रकार के ऋण योजना में टारगेट स्थिति सुधारने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
समन्वय समिति: कृषि व एमएसएमइ का लक्ष्य पूरा करें
बोकारो: कृषि व एमएसएमइ क्षेत्र में बैंक का प्रदर्शन टारगेट के मुताबिक नहीं है. इसे जल्द दुरुस्त करने की आवश्यकता है. यह बात बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने कही. शुक्रवार को डीसी ऑफिस में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी ने की. वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऋण-जमा अनुपात व सरकार की […]
बोकारो: कृषि व एमएसएमइ क्षेत्र में बैंक का प्रदर्शन टारगेट के मुताबिक नहीं है. इसे जल्द दुरुस्त करने की आवश्यकता है. यह बात बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने कही. शुक्रवार को डीसी ऑफिस में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी ने की. वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऋण-जमा अनुपात व सरकार की ओर से प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिला का सीडी रेशियो 27.68 प्रतिशत है, जबकि औसत रेशियो 40 प्रतिशत रहना चाहिए. बैंक के कमजोर प्रदर्शन पर जनप्रतिनिधियों ने चिंता जतायी.
कृषि ऋण में सिर्फ बीओआइ व एसएमएसइ में तीन बैंक ने लक्ष्य पूरा किया : कृषि ऋण में सिर्फ बैंक ऑफ इंडिया ने टारगेट को पूरा किया. जबकि एमएसएमइ में बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व कॉरपोरेशन बैंक ने लक्ष्य पूरा किया. जिला में वार्षिक ऋण योजना (एसीपी) में निर्धारित लक्ष्य का 82.47 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया. कृषि ऋण के अंतर्गत 48.28 प्रतिशत व एमएसएमइ ऋण में 73.16 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हुई. वहीं मुद्रा ऋण योजना में 12146 खातों के माध्यम से 101.34 करोड़ का लोन दिया गया.
सभी बैंक को हर प्रकार के ऋण योजना में टारगेट स्थिति सुधारने का निर्देश दिया गया.
छह बैंक के प्रतिनिधि नहीं हुए शामिल : अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने बताया : बैंको को अपने सेवा क्षेत्र के सभी पंचायतों में कम से कम एक बैंक मित्र रखना अनिवार्य है. बैठक में एचडीएफसी, भारतीय महिला बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर व विजया बैंक प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए.
ये हुए शामिल : बैठक में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक ऋ षि रंजन, बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचिलक प्रबंधक डॉ. माधवेन्द्र, डीडीएम नाबार्ड केएन दास, डुमरी विधायक प्रतिनिधि नंदलाल महतो, विभिन्न बैंको के अधिकारी व विभिन्न सरकारी पदाधिकारी सम्मिलित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement