छात्रों ने पानी के सदुपयोग के लिए टिफिन ब्रेक के दौरान बाल्टी रख कर हाथ धोते समय पानी जमा किया और उसे विद्यालय के पौधों को सींचने के उपयोग में लाया. क्लास नौ व 10 के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल असेंबली हुई. शिक्षिका शुभ्रा वर्मा ने परिचयात्मक भाषण दिया गया. विद्यार्थियों ने समूह गीत, लघु नाटिका व रोल प्ले द्वारा ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया.
Advertisement
पृथ्वी दिवस 2016. …ताकि सुरक्षित रहे हमारी पृथ्वी
बोकारो: … ताकि सुंदर व सुरक्षित रहे हमारी पृथ्वी. शुक्रवार को पृथ्वी दिवस-2016 के मौके पर बोकारो के विद्यार्थियों ने पृथ्वी संरक्षण का संकल्प लिया. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम हुए. कक्षा एक से पांच तक के मॉर्निंग असेंबली में ‘पृथ्वी-दिवस’ के बारे में चर्चा हुई. बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व […]
बोकारो: … ताकि सुंदर व सुरक्षित रहे हमारी पृथ्वी. शुक्रवार को पृथ्वी दिवस-2016 के मौके पर बोकारो के विद्यार्थियों ने पृथ्वी संरक्षण का संकल्प लिया. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम हुए. कक्षा एक से पांच तक के मॉर्निंग असेंबली में ‘पृथ्वी-दिवस’ के बारे में चर्चा हुई.
बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व धरती के रख-रखाव के उपायों के बारे में बताया गया. बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने व पानी की बरबादी कम करने के लिए प्रेरित किया गया. बच्चों ने रंग बिरंगे पोस्टर बना कर धरती को हरी-भरी व सुंदर बनाये रखने का संदेश दिया. क्लास 6 से 8 तक के छात्रों ने फैब्रिक पेटिंग कर रंग-बिरंगे टेबल-क्लोथ बनाये, जिसमें ‘पृथ्वी-दिवस व पृथ्वी-संरक्षण से संबंधित संदेश चित्रित किये गये थे.
बुलेटिन बोर्ड को रचनात्मक ढंग से सजाया : छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी व एक्सटेमपोर स्पीच प्रतियोगिया हुई. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए ‘मेक इट ग्रीन’ कविता-पाठ किया. छात्रों व शिक्षकों ने ‘पृथ्वी के संरक्षण’ का संकल्प लिया. क्लास 11 व 12 के स्पेशल असेंबली का संचालन कक्षा 12’ए’ व 12’ब’ विद्यार्थियों ने किया. छात्रों ने पावर-पोइंट प्रेजेंटेशन, समूह-गीत, स्वारचित कविताओं व पृथ्वी पर रोचक तथ्यों द्वारा पृथ्वी के संरक्षण व पर्यावरण हितैषी रहने का संदेश दिया. शिक्षक डीएन मिश्रा ने पृथ्वी संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. बुलेटिन बोर्ड को रचनात्मक ढंग से सजाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement