35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्पात की खपत में वृद्धि की अच्छी संभावना : मैत्रा

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के कनीय प्रबंधक से वरीय प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के साथ सीइओ अनुतोष मैत्रा के अंत:क्रिया के एक कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास केंद्र में शुक्रवार को हुआ. मंथन नामक इस कार्यक्रम में सीइओ के साथ अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) अजय कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के कनीय प्रबंधक से वरीय प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के साथ सीइओ अनुतोष मैत्रा के अंत:क्रिया के एक कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास केंद्र में शुक्रवार को हुआ. मंथन नामक इस कार्यक्रम में सीइओ के साथ अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) अजय कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह सहित महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

महाप्रबंधक (एचआरडी, शिक्षा व सीएसआर) बी मुखोपाध्याय ने शीर्ष प्रबंधन के सदस्यों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. परिचर्चा की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी. कनीय प्रबंधक (एसएमएस-1) सुदिप्तो सिकंदर व कनीय प्रबंधक (सीआरएम-3) ए गोयल नेे एक प्रस्तुति द्वारा सेल व बीएसएल के उत्पादन संबंधित आंकड़े, चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य, भावी चुनौतियां, बोकारो व सेल के अन्य इकाइयों के तुलनात्मक आंकड़े व बेहतरी की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी.

टीम वर्क व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का सुझाव : श्री मैत्रा ने कहा : इस्पात उद्योग की मौजूदा कठिन परिस्थितियों के बावजूद देश में इस्पात की खपत में वृद्धि की अच्छी संभावाना है. उन्होंने टीम बीएसएल की क्षमता पर आस्था जताते हुए अधिकारियों को टीम भावना व एक नयी सोच और नयी उत्साह के साथ हर चुनौती का सामना करने का संदेश दिया. डॉ केकरे ने स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से उपस्थित समूह को अवगत कराया़.

श्री सिंह ने प्रिवेन्टिव अनुरक्षण द्वारा ब्रेक-डाउन में कमी लाने, सुरक्षा पर ध्यान देने, सटीक आयोजना करने व नयी सोच अपना कर संयंत्र की प्रगति में सहभागी बनने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंतिम खंड में उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये. परिचर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे, जिस पर मंचासीन अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिये. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री कुमार ने किया.

सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) बोकारो में : सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) बिनोद कुमार शुक्रवार को बोकारो पहुंचे.

उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल व सेल-सीएमओ के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अपने बोकारो दौरे के क्रम में श्री कुमार ने सर्वप्रथम बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने संयंत्र के सीआरएम व सीआरम-3 का दौरा किया और अधिकारियों से बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. अपने दौरे के समापन पर श्री कुमार 23 अप्रैल को अपराह्न बोकारो से विदा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें