महाप्रबंधक (एचआरडी, शिक्षा व सीएसआर) बी मुखोपाध्याय ने शीर्ष प्रबंधन के सदस्यों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. परिचर्चा की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी. कनीय प्रबंधक (एसएमएस-1) सुदिप्तो सिकंदर व कनीय प्रबंधक (सीआरएम-3) ए गोयल नेे एक प्रस्तुति द्वारा सेल व बीएसएल के उत्पादन संबंधित आंकड़े, चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य, भावी चुनौतियां, बोकारो व सेल के अन्य इकाइयों के तुलनात्मक आंकड़े व बेहतरी की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी.
श्री सिंह ने प्रिवेन्टिव अनुरक्षण द्वारा ब्रेक-डाउन में कमी लाने, सुरक्षा पर ध्यान देने, सटीक आयोजना करने व नयी सोच अपना कर संयंत्र की प्रगति में सहभागी बनने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंतिम खंड में उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये. परिचर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे, जिस पर मंचासीन अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिये. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री कुमार ने किया.
उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल व सेल-सीएमओ के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अपने बोकारो दौरे के क्रम में श्री कुमार ने सर्वप्रथम बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने संयंत्र के सीआरएम व सीआरम-3 का दौरा किया और अधिकारियों से बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. अपने दौरे के समापन पर श्री कुमार 23 अप्रैल को अपराह्न बोकारो से विदा होंगे.