बोकारो : चंदनकियारी के ग्राम सिमुलिया निवासी छह लोगों ने जानलेवा हमला के एक पुराने मामले में सोमवार को अदालत में आत्मसर्मपण किया. आत्मसर्मपण करने वाले अभियुक्तों में सत्यनारायण माहथा (45 वर्ष), ब्रह्मानंद माहथा (30 वर्ष), तोतू माहथा (22 वर्ष), मनोज माहथा (23 वर्ष) व रसराज माहथा (63 वर्ष) शामिल हैं.
न्यायालय में अभियुक्तों की तरफ से जमानत की अरजी भी प्रस्तुत की गयी. अभियुक्तों की जमानत अरजी नामंजुर कर उन्हें न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. घटना की प्राथमिकी चंदनकियारी थाना में गांव की महिला उर्मिला देवी ने दर्ज कराया था. अभियुक्तों पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने व छिनतई करने का आरोप लगाया गया है.