21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा के धरना में शामिल हैं आधा दर्जन गांवों के विस्थापित व ग्रामीण

चंद्रपुरा : विस्थापित रैयत मोरचा ने सीटीपीएस प्रबंधन के खिलाफ दो दिवसीय धरना सोमवार से प्लांट चौक में शुरू किया. धरना में भुरसाबाद, झिंझिरघुटटु, न्यू पिपराडीह, टीएससी बस्ती, घटियारी, झरनाडीह, परसाडीह आदि गांवों के विस्थापित शामिल हैं. श्यामलाल किस्कू ने कहा कि प्रबंधन ने हमेशा विस्थापितों को छला है़ आज भी सैकड़ों परिवार ऐसे हैं […]

चंद्रपुरा : विस्थापित रैयत मोरचा ने सीटीपीएस प्रबंधन के खिलाफ दो दिवसीय धरना सोमवार से प्लांट चौक में शुरू किया. धरना में भुरसाबाद, झिंझिरघुटटु, न्यू पिपराडीह, टीएससी बस्ती, घटियारी, झरनाडीह, परसाडीह आदि गांवों के विस्थापित शामिल हैं. श्यामलाल किस्कू ने कहा कि प्रबंधन ने हमेशा विस्थापितों को छला है़

आज भी सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जिनकी जमीन डीवीसी ने ले तो ली मगर नौकरी नहीं दी़ मो़ समीद ने कहा कि अब विस्थापित प्रबंधन से हक छीनकर लेंगे. करमचंद हांसदा ने कहा कि जिनकी जमीन पर प्लांट बना उन्हीं को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही है़ं मौके पर मोरचा सचिव लालचंद मांझी, हराधन सोरेन, मुरलीधर महतो, मो़ वकील, दिनेश मुर्मू, मंजुर अली, मो़ तसलीम, विनोद दास, शांति देवी, कौशल्या देवी, खुशबू देवी, रतनी देवी, रेणु देवी, तारा देवी, सुमित्रा देवी, मंजु देवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें