बोकारो : को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में रविवार को ‘स्वस्थ्य शिशु स्वस्थ भविष्य’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन आइएमए चास के कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार, डॉ कुसुम प्रकाश व जितेंद्र केशरी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ कुमार ने कहा कि शिशु का अच्छा स्वास्थ्य उसके जन्म से 28 दिन के बीच निर्धारित होता है. बच्चा अस्वस्थ है, तो चिकित्सक के परामर्श के अनुसार नियोनेटल केयर में रखें. मां स्वस्थ्य तो शिशु स्वस्थ्य और शिशु तभी स्वस्थ रह सकता है, जब उसे स्तनपान करायें. कार्यशाला की अध्यक्षता वीणा कुमारी व संचालन कुमारी मीनू ने किया.
Advertisement
स्वस्थ शिशु से ही स्वस्थ भविष्य : डॉ संगीत
बोकारो : को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में रविवार को ‘स्वस्थ्य शिशु स्वस्थ भविष्य’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन आइएमए चास के कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार, डॉ कुसुम प्रकाश व जितेंद्र केशरी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ कुमार ने कहा कि शिशु का अच्छा स्वास्थ्य उसके जन्म से 28 दिन के […]
डॉ कुसुम ने कहा कि आज 46 फीसदी बच्चे ही छह माह तक मां का दूध पी पाते हैं. देश में एक मिलियन बच्चे जन्म के एक सप्ताह के अंदर ही दम तोड़ देते हैं. इस मुख्य कारण सही समय पर स्तनपान का नहीं कराना है. 1.4 मिलियन बच्चे अपना पहला जन्मदिन नहीं मना पाते हैं. एक मिलियन बच्चे की मौत जन्म के एक सप्ताह के अंदर हो जाती है. स्तनपान से शिशु मृत्यु दर में 22 फीसदी कमी लायी जा सकती है. 24.3 फीसदी बच्चे ही जन्म के तुरंत बाद स्तनपान करते हैं.
श्री केशरी ने कहा कि मां के दूध में कोल्सिटम नामक एक पदार्थ होता है. यह शिशु के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. नवजात का रोना हमेशा चिंता की बात नहीं होती. लेकिन बच्चे के लगातार रोने पर चिकित्सक को दिखायें. शिशु के शरीर को हमेशा ढंककर रखना चाहिए. छोटे बच्चों का शरीर बाहरी तापमान के अनुसार स्वयं को नहीं ढाल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement