गोविंदपुर/ बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल प्लांट गेट पर 12 सूत्री मांगों को लेकर जदयू व हिमकिपं का धरना रविवार को 20 वें दिन जारी रहा. धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री सह जदयू के वरीय नेता लालचंद महतो ने कहा कि अब स्थानीय प्रबंधन से वार्ता नहीं की जायेगी. प्रबंधन पूर्व में किये गये वार्ता से मुकर रही है. तीन जून को बोकारो थर्मल प्लांट का गेट जाम किया जायेगा.
उस दिन डीवीसी के कोलकाता मुख्यालय में भी आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीवीसी अध्यक्ष को स्थानीय डीवीसी प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों सहित अन्य मांगों से अवगत कराया जायेगा. 29 अप्रैल से जदयू व हिमकिपं द्वारा धरना दिया जा रहा है.
खेमलाल महतो ने कहा कि तीन जून के गेट जाम आंदोलन को लेकर गांवों में जनसंपर्क चलाया जायेगा. मौके पर मुखिया बसंत राय, हेमलाल महतो, अमरु महतो, विनोद महतो, टेकलाल महतो, दिलीप तुरी, वासुदेव महतो, अब्दुल अंसारी, फालो महतो उपस्थित थे.