17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख के जेवरात और डेढ़ लाख कैश ले गये चोर

जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत टांड़बालीडीह के मुसलिम टोला में बीती रात चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा ली. थाना को दिये गये आवेदन के मुताबिक घर से लगभग आठ लाख के जेवरात व एक लाख 50 हजार नगद की चोरी हुई है़ सअनि बालकृष्ण झा ने कहा कि चोरी की सूचना के मुताबिक उद्भेदन के […]

जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत टांड़बालीडीह के मुसलिम टोला में बीती रात चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा ली. थाना को दिये गये आवेदन के मुताबिक घर से लगभग आठ लाख के जेवरात व एक लाख 50 हजार नगद की चोरी हुई है़ सअनि बालकृष्ण झा ने कहा कि चोरी की सूचना के मुताबिक उद्भेदन के प्रयास में पुलिस जुट गयी है़

गहरी नींद में सोये थे घरवाले : जानकारी के अनुसार मुसलिम टोला निवासी विस्थापित महापंचायत के केंद्रीय अध्यक्ष हसनुल्ला अंसारी उर्फ कमीरुद्दीन अंसारी व उसके अन्य परिजन बीती रात दो से तीन बजे रात को वारदात के वक्त गहरी नींद में सोये थे. चोरों का एक समूह बांस की सीढ़ी के सहारे छत से होकर अंदर प्रवेश कर गया. घर में गहनों व पैसों से भरे बक्से को आराम से खोला व उसमें रखे कीमती गहने व नकद चुरा ले गये. भनक लगते ही गृह मालिक ने जब शोरगुल मचाया तब तक सभी चोर वारदात को अंजाम देकर रफू-चक्कर हो चुके थे.
तैयारी में डूबा था परिवार : सूचना के मुताबिक थाना से पुलिस पहुंची व चोरी स्थल का जायजा लेने के बाद मिले कुछ सुरागों के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गयी़ भुक्तभोगी से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 11 अप्रैल को उनके पुत्र सुलतान रजा व अखतरी खातून दोनों का एक साथ निकाह व 14 को वलीमा की तिथि मुकर्रर थी़
आठ लाख के जेवरात
निकाह की तैयारी पूरी होने के साथ ही सभी निकाह के जश्न में डूबे थे. चारों ओर से गहना व पैसे का जुगाड़ कर लाकर रखा गया था़ भुक्तभोगी की तीन बहनों ने भी सुरक्षा के ख्याल से क्वार्टर से लाकर गहना को लाकर रखा गया था़ वारदात ने घर में खुशी के माहौल को गम में बदल कर दिया़
विस्थापित महापंचायत के केंद्रीय अध्यक्ष हसनुल्ला अंसारी उर्फ कमीरुद्दीन अंसारी के घर में वारदात को दिया गया अंजाम
बेटा-बेटी की निकाह के लिए रखे गये थे जेवर व नकद
चोरों का दुस्साहस
भुक्तभोगी हसनुल्ला ने बताया कि निकाह के गहमा-गहमी से भरे माहौल में रात 12: 30 बजे तक लोग जगे थे. गरमी के कारण सभी लोग कमरों का गेट खोलकर व कुछ लोग छत पर सोये थे़ ऐसे में चार कमरों व खुली छत पर सोये 40 परिजनों की आंखों में धूल झोंककर चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें