35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्वतपुर कोल ब्लॉक से 30 सितंबर तक उत्पादन

बोकारो: पर्वतपुर कोल ब्लॉक से 30 सितंबर तक कोयला उत्पादन शुरू हो जायेगा. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को पर्वतपुर कोल ब्लॉक को हस्तानांतरित करने के संबंध में बीसीसीएल, सेल, इलेक्ट्रोस्टील व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कोल ब्लॉक के सेल को हस्तानांतरण के लिए की जाने वाली कार्रवाईयों का रोड […]

बोकारो: पर्वतपुर कोल ब्लॉक से 30 सितंबर तक कोयला उत्पादन शुरू हो जायेगा. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को पर्वतपुर कोल ब्लॉक को हस्तानांतरित करने के संबंध में बीसीसीएल, सेल, इलेक्ट्रोस्टील व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कोल ब्लॉक के सेल को हस्तानांतरण के लिए की जाने वाली कार्रवाईयों का रोड मैप तैयार किया गया.

डीसी ने कहा : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप कार्य किये जायेंगे. कोल मंत्रालय के आदेश के आलोक में सेल प्रबंधन को हस्तांतरण की कार्रवाई होनी है. 25 मार्च को इस संबंध में पत्र भी प्राप्त हो चुका है. इलेक्ट्रो स्टील के निदेशक आरएस सिंह ने बताया : कोल ब्लॉक से संबंधित सारे कागजात कोर्ट में ही दिये जा चुके हैं. इसमें बीसीसीएल को कस्टोडियम बनाया गया है. डीसी ने कहा : सेल पर्वतपुर कोल ब्लॉक से 30 सितंबर तक कोयले का उत्पादन शुरू करेगा.

पर्वतपुर कोल ब्लॉक
बैठक में एसपी वाइएस रमेश, बीसीसीसीएल के महाप्रबंधक , सेल के अधिशासी निदेशक, इलेक्ट्रो स्टील के निदेशक आरएस सिंह, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, चंदनिकयारी सीओ वंदना सेवजलकर आदि मौजूद थे.
25 से 30 अप्रैल तक होगी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त : डीसी ने कहा : कोल ब्लॉक के हस्तनांतरण की प्रकिया के लिए 25 से 30 अप्रैल तक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की जायेगी. दंडाधिकारी की मौजूदगी में हंस्तानांतरण की कार्रवाई पूरी की जायेगी.
नियोजन मामले में होगी विधि सम्मत कार्रवाई
: डीसी ने कहा : कोल ब्लॉक हस्तानांतरण के बाद नियोजन की प्रकिया होगी. अगर कोर्ट ने इस संबंध में कोई निर्देश दिया है, तो उसके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. उसी के आधार पर नियोजन दिया जायेगा.
एसपी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
बैठक में एसपी ने कोल ब्लॉक की सुरक्षा का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा : कोयला चोरी आदि न हो इसके लिए कंटीले तार का बाड़ा लगाया जायेगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाकर निगरानी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें