तलगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर निवासी व रवि महतो बीएड कॉलेज के कला प्रोफेसर अजय शंकर महतो ने सूबे के कला संस्कृति व पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी को उनके रांची स्थित आवास पर कोयला निर्मित श्री गणेश की मूर्ति भेंट की. मंत्री श्री बाउरी ने मूर्तिकला की सराहना की तथा
कलाकार अजय शंकर के चंदनकियारी के होने पर गर्व जताया. कहा : यह सोचकर अचरज होता है कि चंदनकियारी में ऐसे अद्भुत व अचंभित करनेवाले कलाकार भी हैं जो भविष्य में पूरे राज्य के लिए एक मिसल बन सकते हैं. सरकार ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है ताकि स्थानीय कलाकारों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो. विदित हो कि कलाकार अजय शंकर कला में अपने नवाचारी प्रयोगों को लेकर क्षेत्र में चर्चित रहे हैं. उनका लक्ष्य गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाना है.