बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी स्थित दो आवास में रात के समय चोरी की घटना हुई. पहली घटना सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 15, आवास संख्या 1043 के आउट हाउस में हुई. उक्त आवास में हुल्लास चंद्र महतो व उनका पूरा परिवार मौजूद था. रात के समय चोरों ने मुख्य आवास का दरवाजा बाहर से बंद कर आउट हाउस का ताला तोड़ दिया.
आउट हाउस में रखे अलमारी को तोड़ कर उसमें रखी टाइटन की दो कलाई घड़ी चुरा ली. सारा सामान भी तितर-बितर कर दिया. रात डेढ़ बजे लघु शंका करने जब श्री महतो उठे तो आवास का दरवाजा बाहर से बंद था.
आस-पास के लोगों को जगा कर जब बाहर गये, तो चोरी की जानकारी मिली. दूसरी घटना सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 12, आवास संख्या 376 में हुई. उक्त आवास बोकारो रेलवे स्टेशन में पदस्थापित स्टेशन मास्टर विनोद कुमार उपाध्याय का है. श्री उपाध्याय आवास में ताला बंद कर ड्यूटी गये थे. आवास का ताला तोड़ कर आलमारी से चोरों ने सोना का दो कंगन, एक मांग टीका व एक सोना का चेन चोरी कर ली. दोनों घटना की सूचना गृहस्वामी ने स्थानीय थाना को दे दी है.