तलगड़िया : सिलयाजोरी थाना क्षेत्र के तलगड़िया मुख्य पथ उसरडीह के समीप टेंपो पलटने से कई लोग जख्मी हो गये. एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घायल व मृतक बरमसिया ओपी गम्हरिया गांव का रहने वाला है. सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
चास मु.थाना क्षेत्र के बिजुलिया-सिंदुरपेटी से गमहरिया टेंपो में जा रहे थे. इसी क्रम में उसरडीह के समीप एक सियार आकर टेंपो में घुस गया. इससे टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. जानकारी मिलने पर सियालजोरी थाना पुलिस पहुंची. घटना के बाद चालक फरार हो गया. मृतक वारूणी रजवार को सियालजोरी पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना गुरुवार की देर रात की है.