उन्होंने बताया कि आज के समय में एनपीए खाते बैंकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गये हैं, जो देश की आर्थिक प्रगति में एक बड़ी रुकावट पैदा कर रहा है.
समय पर ऋण जमा नहीं करने के कारण बैंको द्वारा जरूरतमंदों व छोटे व्यवसायियों, किसानों व अन्य लाभुकों को बैंक ऋण नहीं दे पा रहा है. कहा : सभी ऋणी समय पर ऋण का भुगतान करे, तो यह उनके स्वयं के हित में व राष्ट्र के भी हित में होगा. बैंक सभी अधिकारी कर्मचारी रोड शो के रुप में कुछ बड़े बकायेदारों के निवास स्थान व व्यवसाय स्थल पर भी गये. उनमें से मुख्य रूप से मेसर्स इस्टर्न इंडिया सीमेंट प्रा लि, मेसर्स एआर सेल्स, मेसर्स लल्लन गोप, देवनंदन बरनवाल व विनोद केडिया शामिल है.