27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण वसूली के लिए इलाहाबाद बैंक का रोड शो

बोकारो: इलाहाबाद बैंक की ओर से मंगलवार को ऋण वसूली के लिए शांतिपूर्ण रोड शो निकाला गया. रोड शो को-ऑपरेटिव कॉलोनी से शुरू होकर सिटी सेंटर होते हुए चास तक गया. नेतृत्व बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय रांची के उप महाप्रबंधक जीपी गौड़ ने किया. इसमें मंडलीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सीबी सिंह, मुख्य शाखा […]

बोकारो: इलाहाबाद बैंक की ओर से मंगलवार को ऋण वसूली के लिए शांतिपूर्ण रोड शो निकाला गया. रोड शो को-ऑपरेटिव कॉलोनी से शुरू होकर सिटी सेंटर होते हुए चास तक गया. नेतृत्व बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय रांची के उप महाप्रबंधक जीपी गौड़ ने किया. इसमें मंडलीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सीबी सिंह, मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक विजेंद्र राय, सेक्टर-4 शाखा के मुख्य प्रबंधक रवि कुमार, चास शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण शामिल हुए. श्री गौड़ ने बताया कि इस कार्य का उददेश्य लोगों में समय पर ऋण जमा करने के प्रति जागरुकता पैदा करना है.

उन्होंने बताया कि आज के समय में एनपीए खाते बैंकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गये हैं, जो देश की आर्थिक प्रगति में एक बड़ी रुकावट पैदा कर रहा है.

समय पर ऋण जमा नहीं करने के कारण बैंको द्वारा जरूरतमंदों व छोटे व्यवसायियों, किसानों व अन्य लाभुकों को बैंक ऋण नहीं दे पा रहा है. कहा : सभी ऋणी समय पर ऋण का भुगतान करे, तो यह उनके स्वयं के हित में व राष्ट्र के भी हित में होगा. बैंक सभी अधिकारी कर्मचारी रोड शो के रुप में कुछ बड़े बकायेदारों के निवास स्थान व व्यवसाय स्थल पर भी गये. उनमें से मुख्य रूप से मेसर्स इस्टर्न इंडिया सीमेंट प्रा लि, मेसर्स एआर सेल्स, मेसर्स लल्लन गोप, देवनंदन बरनवाल व विनोद केडिया शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें