24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस से बोकारो में सिटी बस!

राजी हुईं सारी कंपनियां बोकारो : सब कुछ यूं ही चलता रहा तो जिला में आमजन 26 जनवरी से सिटी बस में सफर कर सकेंगे. जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल ने काफी रंग लाया है. समाहरणालय के सभागार में डीसी उमाशंकर ने जिला में कार्यरत सभी कॉरपोरेट घरानों से काफी देर तक सिटी बस परिचालन […]

राजी हुईं सारी कंपनियां

बोकारो : सब कुछ यूं ही चलता रहा तो जिला में आमजन 26 जनवरी से सिटी बस में सफर कर सकेंगे. जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल ने काफी रंग लाया है. समाहरणालय के सभागार में डीसी उमाशंकर ने जिला में कार्यरत सभी कॉरपोरेट घरानों से काफी देर तक सिटी बस परिचालन के लिए बैठक की.

बैठक में इन बसों के परिचालन के लिए कोर कमेटी का गठन हुआ. 26 जनवरी की तारीख को कम-से-कम एक या दो रूट पर बस का परिचालन हो सके इस पर सकारात्मक बात हुई. मामले में डीसी ने सभी कंपनियों से बीएसएल छोड़ कर पांच जनवरी तक सहमति पत्र दे देने को कहा है.

कंपनियों ने इस बात पर सहमति जतायी. बीएसएल ने नये साल की तैयारी और बाकी व्यस्तता का हवाला देते हुए 15 जनवरी तक सहमति पत्र देने की बात कही. बैठक में कॉरपोरेट घरानों के सदस्यों के अलावा एसपी कुलदीप द्विवेदी, डीएफओ मनीष अरविंद, एसडीएम डॉ संजय सिंह, डीटीओ विजय गुप्ता, डीसीएलआर संदीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी आरएन सिंह आदि शामिल थे.

सहमति पत्र के बाद होगा टेंडर : प्रशासन का कहना है कि कंपनियों द्वारा सहमति पत्र देने के बाद टेंडर विज्ञापित होगा. साथ ही दूसरे मानकों पर कमेटी काम करना शुरू कर देगी. 26 जनवरी से पहले सारी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कमेटी पूरी मेहनत करेगी. एक बार किसी रूट में बस शुरू होने के बाद दूसरे रूट के लिए कमेटी अपना काम करना शुरू कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें