35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर 12 बजे से ही गुमला कॉलोनी में था नीतेश

बोकारो: स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नितेश कुमार शर्मा के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जांच में जुट गयी है. अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. अधिवक्ता की बाइक लेकर भागने वाले युवक का पता चल चुका है. उक्त युवक दुंदीबाग का रहने वाला है. दुंदीबाग में पुलिस ने छापेमारी […]

बोकारो: स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नितेश कुमार शर्मा के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जांच में जुट गयी है. अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. अधिवक्ता की बाइक लेकर भागने वाले युवक का पता चल चुका है. उक्त युवक दुंदीबाग का रहने वाला है.

दुंदीबाग में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि दुंदीबाग निवासी उक्त युवक की गिरफ्तारी के बाद मामला पूरी तरह साफ हो जायेगा. पुलिस को टेक्निकल सेल की मदद से अधिवक्ता के मोबाइल फोन के लोकशन की जानकारी मिली है. अधिवक्ता के मोबाइल फोन का लोकेशन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से ही गुमला कॉलोनी में मिल रहा है.

शुक्रवार की दोपहर विद्यालय में बैठकर शराब पी रहा था अधिवक्ता : यह भी पता चला है कि गुमला कॉलोनी स्थित सरकारी विद्यालय के प्रांगण में बैठ कर अधिवक्ता ने शुक्रवार की दोपहर शराब का सेवन किया था. दो घंटे के बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. घटना के उद्भेदन के लिए सेक्टर 12 थाना के प्रभारी थानेदार राधा कुमारी ने गुमला बस्ती स्थित सरकारी विद्यालय के प्रांगण में रविवार को आम लोगों के साथ बैठक की और घटना के उद्भेदन में सहयोग की अपील की. अधिवक्ता किस घर में शराब पीने जाता था. यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है. इधर, पुलिस दर्जनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कई युवती व महिलाओं से भी पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें