जैनामोड़ : जैनामोड़ के ग्रामीणों ने खुंटरी पानी टंकी के सवाल पर बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल का पुतला दहन किया. इसके पूर्व ग्रामीण बिजली ऑफिस मैदान से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जैनामोड़ मुख्य चौक पहुंचे. यहां जुलूस एक आमसभा में बदल गया. सभा में मुख्य वक्ता बलवंत यादव ने कहा कि जनता की ओर से चुने प्रतिनिधि को आमजन की समस्या से कोई मतलब नहीं है. यदि विधायक गंभीर होते,
तो आज जिस दल से चुनकर विधायक बने हैं, उसी दल के नेताओं को जनहित में आंदोलन नहीं करना पड़ता. श्री यादव ने विधायक-सांसद पर जनता की समस्याओं के प्रति उपेक्षा भाव का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि अब भी विधायक की नींद नहीं खुली, तो 21 फरवरी को जैनामोड़ स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय का घेराव किया जायेगा. सभा में रिंकू सिंह, टिंकू सिंह, महेश सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजीव सिंह, अन्ना, कन्हैया राय, सोनू, दिनेश, गुलाब दे, वरुण बनर्जी आदि मौजूद थे़