चास : जिला प्रशासन की ओर से हर संभव बोकारो इस्पात प्रबंधन को मदद दी जायेगी. इसके लिए बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव बना कर जिला प्रशासन को देना होगा. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को दूर किया जायेगा. यह कहना है बोकारो डीसी राय महिमापत रे का. वह बुधवार को जिला […]
चास : जिला प्रशासन की ओर से हर संभव बोकारो इस्पात प्रबंधन को मदद दी जायेगी. इसके लिए बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव बना कर जिला प्रशासन को देना होगा. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को दूर किया जायेगा. यह कहना है बोकारो डीसी राय महिमापत रे का.
वह बुधवार को जिला समाहरणालय में बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे. कहा कि बोकारो में अतिक्रमित भूमि, बिजली व चहारदीवारी निर्माण में आ रही समस्याओं को जिला प्रशासन दूर करेगा. बोकारो में विस्थापन की समस्या वर्षों से व्याप्त है. इस दिशा में बोकारो प्रबंधक को भी पहल करनी होगी. मौके पर अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, एनडीसी कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.
बियाडा में पीसीसी बैठक
बालीडीह. औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) भवन में एमडी सह बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में पीसीसी की बैठक हुई. इसमें आये उद्यमियों से बारी-बारी मिलकर कर उनकी योजना आदि के बारे में चर्चा की गयी. पीसीसी के लिए 18 आवेदन बियाडा को प्राप्त हुआ था. एमडी राय महिमापत रे व सचिव एस एन उपाध्याय ने समस्याओं की जानकारी ली. उद्यमियों ने प्लांट लेवल कमेटी की बैठक करने की मांग की. वहीं नौजवान क्रांति मोरचा अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने कार्यकर्ता के साथ डीसी से वार्ता की और पूर्व में दी गयी मांगों को दोहराया.
बियाडा क्षेत्र की कंपनियों में युवाओं को प्रशिक्षण तथा रोजगार की मांग पर अपना पक्ष रखा. बैठक में सचिव एसएन उपाध्याय, डीओ रंजीत सिंह, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज अध्यक्ष रतन देव सिंह, महासचिव एलएन मिश्रा, संतोष कुमार, ललन सिंंह, ओमजी पांडेय, दीपक चौधरी आदि मौजूद थे.