35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थागत प्रसव के प्रति बनें संवेदनशील : सिविल सर्जन

बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के मिश्रित भवन में मंगलवार को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीएस डॉ जेसी दास ने किया. उन्होंने कहा : सरकारी अस्पताल पर एक बड़ी आबादी निर्भर करती है. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गर्भवती को सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले. हमारी […]

बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के मिश्रित भवन में मंगलवार को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीएस डॉ जेसी दास ने किया. उन्होंने कहा : सरकारी अस्पताल पर एक बड़ी आबादी निर्भर करती है. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गर्भवती को सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले.

हमारी प्रतिबद्धता इस बात को लेकर हो कि कोई भी गर्भवती निराश नहीं हो. हमें सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराकर गर्भवती व उनके परिजनों का भरोसा जीतना है.

संस्थागत प्रसव पर बढ़ता भरोसा : संस्थागत प्रसव के निर्धारित लक्ष्य में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. पहले संस्थागत प्रसव 32 प्रतिशत था. आज यह बढ़ कर 48 प्रतिशत के पार है. हमें इसे और आगे ले जाना है.
स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण से प्राप्त कौशल को अमल में लाना है. सभी सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव के संसाधन उपलब्ध हैं. प्रशिक्षण से गर्भवतियों को लाभान्वित करना होगा. मौके पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडू, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीपीएम रवि शंकर, डीएएम अमित कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, कंप्यूटर असिस्टेंट उर्मिला कुमारी, ज्योतिका दीदी, विभा कुमारी आदि मौजूद थे.
प्रक्रिया की शुरुआत निबंधन से करें : बीजीएच में 21 दिवसीय (27 जनवरी से 16 फरवरी तक) संस्थागत प्रसव प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ. प्रशिक्षक के रूप में आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडू व स्टॉफ नर्स लिली कुजूर मौजूद थी. प्रशिक्षकों ने पांच सरकारी नर्सों को बीजीएच में प्रशिक्षण दिया. इसमें संस्थागत प्रसव में आने वाली दिक्कतों से लेकर समाधान तक की जानकारी दी गयी. डॉ सेलिना टुडू ने कहा :
संस्थागत प्रसव की शुरुआत गर्भवती के निबंधन से होती है. गर्भवती की पहचान करने के बाद प्रसव के समय सभी प्रकार की जांच जरूरी है. इससे गर्भवती की अद्यतन स्थिति का पता चलता है. सुरक्षित तरीके से संस्थागत प्र्रसव के लिए यह जरूरी है. थोड़ी सी चूक हमें संकट में डाल सकती है. प्रशिक्षण में जारंगडीह से रोशनी मरांडी, डुमरी से रेखा कुमारी, चाकुलिया से पूनम कुमारी, घटीयाली से विनीता लकड़ा व चंदनकियारी से रीता हेंब्रम शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें