कसमार : कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत के चौड़ा जंगल व उससे सटे गोला प्रखंड के बरगा जंगल में गुरुवार को स्थानीय जिला परिषद सदस्य सह केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो ने एक ट्रक में अवैध तरीके से काटकर रखी गयी सखुआ लकड़ी जब्त किया है़ श्री महतो ने बताया : स्थानीय समिति से मिली सूचना के आधार पर वह जंगलों में छानबीन करने गये. इस दौरान जगह-जगह पर मोटी-मोटी लकड़ियां काट कर रखी हुई पायी गयी़ उन्होंने बताया :
बरगा के साथ-साथ उससे सटे कसमार प्रखंड के चौड़ा आदि जंगलों में भी लकड़ियों को काट कर बरगा होते हुए गोला ले जाया जा रहा है. श्री महतो ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी या तो बेपरवाह हैं या फिर उनकी मिलीभगत से लकड़ियां कट रही है़ं विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है़ छापामारी करने वालों में महेंद्रनाथ महतो, मनिलाल मुंडा के अलावा चौड़ा, भुरसाटांड़ व सूदी वन सुरक्षा समितियों के पदाधिकारी, सदस्य शामिल थे़