आंतरिक संसाधनों व विशेषज्ञता के बल पर हुआ बदलाव
Advertisement
एसएमएस-2 में मिक्सर क्रेन-1 के मेन ट्रेलिंग केबल का बदलावबीएसएल
आंतरिक संसाधनों व विशेषज्ञता के बल पर हुआ बदलाव बोकारो : बीएसएल के एसएमएस-2 विभाग में मिक्सर क्रेन-संख्या 1 के मेन ट्रेलिंग केबल का उपयोग लंबे समय से किया जा रहा था़ इस क्रेन के कल-पुर्जे जैसे केबल, रोलर, क्लैंप आदि बदलना आवश्यक हो गया था. क्रेन की ड्यूटी साइकल देखते हुए एक साथ संपूर्ण […]
बोकारो : बीएसएल के एसएमएस-2 विभाग में मिक्सर क्रेन-संख्या 1 के मेन ट्रेलिंग केबल का उपयोग लंबे समय से किया जा रहा था़ इस क्रेन के कल-पुर्जे जैसे केबल, रोलर, क्लैंप आदि बदलना आवश्यक हो गया था. क्रेन की ड्यूटी साइकल देखते हुए एक साथ संपूर्ण ट्रेलिंग केबल बदलना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था़ इस कार्य को संपादित करने के लिए के एसएमएस-2 व कैपिटल रिपेयर (विद्युत) विभाग की टीमों ने मिलकर योजना बनायी.
एसएमएस-2 से उप महाप्रबंधक (विद्युत) एमके लाल व कैपिटल रिपेयर (विद्युत) से उप महाप्रबंधक बीके लांबा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़ टीम में एसएमएस-2 से सहायक महाप्रबंधक (विद्युत) एम प्रसाद व एचपी यादव, ऑपरेटिव ए अहमद, वी चौधरी, बी मिस्त्री व आरके सिंह शामिल थे. कैपिटल रिपेयर (विद्युत) से टीम सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार, कनीय प्रबंधक पी पटेल व सहायक प्रबंधक एसके चौधरी शामिल थे़
टीम के सदस्यों ने सटीक आयोजना और टीम वर्क के साथ इस कार्य को मात्र 20 घंटों के अंदर सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए पूरा कर लिया़ इस प्रकार आंतरिक संसाधनों व विशेषज्ञता के बल पर मिक्सर क्रेन-संख्या 1 का मेन ट्रेलिंग केबल का बदलाव किया़ गुरुवार को महाप्रबंधक (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) बीएन ठाकुर ने अन्य वरीय अधिकरियों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया़ इस बदलाव के बादयह क्रेन अब संतोषजनक तरीके से परिचालन में है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement