Advertisement
कॉलेजकर्मी ने सूदखोरों से तंग हो लगायी फांसी
-पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आइटीआइ के स्टोर कीपर ने की आत्महत्या बोकारो : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आइटीआइ मोड़ स्थित आइटीआइ कॉलेज में शनिवार की शाम स्टोर कीपर ने सूदखोरों से तंग होकर फांसी लगा ली. बिहार के जिला व थाना रोहतास, ग्राम ढेलाबांध निवासी कमलेश कुमार सिंह (42 वर्ष) का आवास बोकारो सेक्टर 12 […]
-पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आइटीआइ के स्टोर कीपर ने की आत्महत्या
बोकारो : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आइटीआइ मोड़ स्थित आइटीआइ कॉलेज में शनिवार की शाम स्टोर कीपर ने सूदखोरों से तंग होकर फांसी लगा ली. बिहार के जिला व थाना रोहतास, ग्राम ढेलाबांध निवासी कमलेश कुमार सिंह (42 वर्ष) का आवास बोकारो सेक्टर 12 में है. पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है. इसमें सुदखोर किस्म के कुछ लोगों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. घटना शाम छह बजे की है.
सूचना पाकर चास एसडीपीओ अरविंद कुमार व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी नूतन मोदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को फंदे से उतार कर जब्त कर चास के केएम मेमोरियल अस्पताल स्थित मरचरी हाउस में रखवा दिया है.
दिसंबर माह में हो गया था जमशेदपुर तबादला : घटना स्थल पर मौजूद कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि दिसंबर माह में कमलेश का स्थानांतरण जमेशदपुर हो गया था. जमेशदपुर में उसने पदभार भी ग्रहण कर लिया था. चास आइटीआइ कॉलेज का प्रभार देने कमलेश लगभग पांच दिन पूर्व बोकारो आया था.
गत दो-तीन दिन से बीमार रहने के कारण कमलेश कॉलेज नहीं आया था. शनिवार को वह कॉलेज आया और अपना काम काज निबटाया. इसके बाद कॉलेज के सभी कर्मचारी चले गये थे.
कमलेश स्टोर में ही था. शाम छह बजे कॉलेज के गार्ड ने देखा कि स्टोर रूम में स्टोर कीपर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे से झूल रहा है. गार्ड ने कॉलेज के अन्य कर्मियों व पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement