चास : छोटानागपुर की सभ्यता व संस्कृति दिनों-दिन खत्म होती जा रही है. इसकी रक्षा करने की जिम्मेवारी सभी को लेनी पड़ेगी. ऐसे भी छोटानागपुर सांस्कृतिक मंच की ओर से युवाओं को जागरूक किया जायेगा. यह कहना है छोटानागपुर सांस्कृतिक मंच के संयोजक भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो का. वह शनिवार को छोटानागपुर सांस्कृतिक मंच की ओर से आरएम इंटर कॉलेज चास में आयोजित बैठक में बोल रहेेे थे.
10 फरवरी को डीवीसी डैम के पास में पुशालु महोत्सव आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसमें सभी सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों को आंमत्रित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के एक संयोजक मंडली का गठन किया गया. इसमें राजेंद्र महतो, राजदेव महथा, हाबूलाल गोराई, शशि महतो को संयोजक मंडली में रखा गया है. मौके पर विश्वनाथ दत्ता, मुबारक अंसारी, झारख्ंाड महथा, उपेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.