21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ पद के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में

बोकारो: बोकारो जिला बार एसोसिएशन चुनाव 2015-17 के लिए शुक्रवार को नाम वापसी की मियाद खत्म हो गयी. एक भी उम्मीदावर ने नाम वापस नहीं लिया. आठ पद के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए हैं. वहीं अध्यक्ष पद के लिए छह वकीलों ने नामांकन कराया. उपाध्यक्ष, […]

बोकारो: बोकारो जिला बार एसोसिएशन चुनाव 2015-17 के लिए शुक्रवार को नाम वापसी की मियाद खत्म हो गयी. एक भी उम्मीदावर ने नाम वापस नहीं लिया. आठ पद के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए हैं. वहीं अध्यक्ष पद के लिए छह वकीलों ने नामांकन कराया. उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के लिए क्रमश: चार, छह व चार उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बार एसोसिएशन का चुनाव 30 जनवरी को होना है. 31 जनवरी को उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा.
880 मतदाता चुनेंगे 16 पदाधिकारी : बार एसोसिएशन चुनाव में 880 वकील चुनाव में हिस्सा लेंगे. आठ पद के लिए 16 पदाधिकारी का चुनाव होगा. इनमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक उपकोषाध्यक्ष, एक सह सचिव (पुस्तकालय), एक सह सचिव (प्रशासनिक) व नौ कमेटी मेंबर का चुनाव होगा. उपकोषाध्यक्ष पद के लिए तीन, सह सचिव (पुस्तकालय) के लिए छह, सह सचिव (प्रशासनिक) पद के लिए सात वकील मैदान में हैं. चुनाव संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है. एके रॉय, दिलीप चक्रवर्ती व इकबाल अंसारी को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
ये हैं उम्मीदवार : अध्यक्ष : बद्री प्रसाद साव, नगरी रंजन गांगुली, सीता राम रवानी, सुबोध कुमार सेन, श्रवण सिंह, व ठाकुर कालिका नंद सिंह. उपाध्यक्ष : अफताब आलम, बासुदेव गोस्वामी, कृष्णा कुमार पोद्दार व उषा श्रीवास्तव. महासचिव : विनोद कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, जवाहर प्रसाद, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव व रंजीत कुमार. कोषाध्यक्ष : प्रीति, रामकिशोर वर्मा, संजीत कुमार महतो व सुदेश कुमार सिंह. उपकोषाध्यक्ष : अशोक कुमार ठाकुर, दिनेश प्रसाद शर्मा व सुनील प्रसाद. सह सचिव (प्रशासनिक) : कमलदेव प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, नितेश टंडन, प्रदीप कुमार झा, रंजीत कुमार-01, संजय कुमार-09 व सुनील कुमार सिंह-03. सह सचिव (पुस्तकालय) : धु्रजीत पांडेय, महेश चौधरी, मोती लाल रजक, मृत्युंजय कुमार लायक, संजय कुमार मिश्रा व विष्णु प्रसाद नायक. एग्जीक्यूटिव कमेटी : अब्दुल जब्बार अंसारी, अजीत कुमार चौधरी, अमर नाथ प्रसाद, अशोक कुमार मिश्रा, विशेश्वर प्रसाद महतो, घनश्याम नारायण, गोविंद नारायण सिंह, हरिवंश नारायण पोद्दार, हिरालाल प्रजापति, कामदेव पाठक, कुमारी सीता सती, लल्टु चरण महतो, महेश लाल विश्वकर्मा, नवीन कुमार, प्रेम कुमार-02, राधा कृष्ण सिंह, राजेश कुमार दुबे, राजेश कुमार-01, राकेश कुमार झा, रेखा कुमारी, रूपेश कुमार, सहदेव कुमार नायक, संतोष कुमार-02, श्रीकांत कुमार शर्मा, श्रृष्टिधर सिंह, सुरजीत कुमार, विकास तापरिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें