रिश्तेदार की शादी में गये थे सपरिवार
Advertisement
चास में व्यवसायी के घर ढाई लाख की चोरी
रिश्तेदार की शादी में गये थे सपरिवार बोकारो : चास के सरस्वती नगर स्थित एक व्यवसायी के आवास में बुधवार की रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने आवास का ताला तोड़ कर घर में रखे लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर व 50 हजार रुपया नकद चुरा लिया. उक्त आवास चास […]
बोकारो : चास के सरस्वती नगर स्थित एक व्यवसायी के आवास में बुधवार की रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने आवास का ताला तोड़ कर घर में रखे लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर व 50 हजार रुपया नकद चुरा लिया. उक्त आवास चास के बाई पास रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के पास मोटर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले पंकज कुमार का है. घटना के संबंध में व्यवसायी ने बताया : वह अपने पूरे परिवार के साथ बुधवार की रात एक रिश्तेदार के शादी समारोह में गये थे.
घर में ताला बंद था. गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जब पंकज लौटे, तो देखा की घर के मुख्य दरवाजा का ग्रील कटा हुआ है. मुख्य दरवाजा में लगा ताला की कुंडी भी टूटी हुई थी. घर के अंदर सभी तीन कमरे का सारा समान बिखरा पड़ा था. अलमारी व बक्शा को तोड़ कर सभी सामान को चोरों ने आराम से खंगाला था.
जांच करने पर जानकारी मिली की चोरों ने घर के अलमारी में रखा पंकज की पत्नी का लगभग दो लाख रुपये मूल्य का जेवर, 50 हजार रुपया नकद, एक मोबाइल फोन व साइकिल चुरा ली. घटना की सूचना चास थाना को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची.
आस-पास के सभी आवासों को बाहर से बंद कर दिया था
पुलिस की छानबीन में पता चला कि चोरों ने आस-पास के सभी आवास के मुख्य दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया था. इस संबंध में पंकज के पड़ोस में रहने वाले राम नारायण गुप्ता व धनराज सिंह ने बताया कि सुबह साढे पांच बजे के आस-पास जब वे लोग उठे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था.
पीछे के रास्ते से बाहर निकल कर मुख्य दरवाजा को बाहर से खोला गया. उस समय लगा की किसी शरारतवश बाहर से दरवाजा बंद कर दिया होगा. चास पुलिस ने चोरों का सुराग पाने के लिए खोजी कुता की भी मदद ली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना पाकर चास मेयर भोलू पासवान भी मौके पर पहुंचे. रात के समय चास पुलिस को गली-मुहल्ले में गश्त तेज करने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement