जैनामोड़ : जैनामोड़ चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव 21 जनवरी को होगा़ चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व छह सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 15 प्रत्याशी किस्मत अाजमा रहे है़ं अध्यक्ष पद के तीन, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के दो-दो व कार्यकारिणी के लिए कुल आठ प्रत्याशी मैदान में डंटे है़ं
बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. चैंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष किस्टो भगत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह व त्रिपुरारी भगत, सचिव पद पर बांधडीह उत्तरी के निवर्तमान पंसस कविशरण कुमार व अशोक मंडल, कोषाध्याक्ष पद पर सीताराम बरनवाल व नवीन गर्ग, छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आठ अभ्यर्थियों में शुभम कुमार, महेश प्रसाद सिंह, चिंटु कुमार बरनवाल, आशिक अंसारी, रामकृष्ण बरनवाल, पंकज कुमार बरनवाल, संतोष कुमार, सुनील कुमार अग्रवाल मैदान में है़ं