21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमियों को चिह्नित कर दूर करें बीएसएल कर्मी

बोकारो : इस्पात व खान मंत्री-भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को बोकारो इस्पात समूह की क्षमता पर आस्था जतायी. सफलता के लिए सटीक आयोजना व सही रणनीति बनाने की बात कही. कमियों को चिह्नित कर उन्हें दूर करने की जरूरत पर बल दिया. श्री तोमर ने संयंत्र की विस्तार योजनाओं का लाभ सुनिश्चित […]

बोकारो : इस्पात व खान मंत्री-भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को बोकारो इस्पात समूह की क्षमता पर आस्था जतायी. सफलता के लिए सटीक आयोजना व सही रणनीति बनाने की बात कही. कमियों को चिह्नित कर उन्हें दूर करने की जरूरत पर बल दिया. श्री तोमर ने संयंत्र की विस्तार योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया. नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को दोपहर बाद बोकारो पहुंचे.

उनके साथ भारत सरकार की इस्पात सचिव अरूणा सुंदरराजन व सेल अध्यक्ष पीके सिंह भी बोकारो पहुंचे. श्री तोमर के बोकारो आगमन पर बोकारो इस्पात संयंत्र के सीईओ अनुतोष मैत्रा व अन्य वरीय अधिकारियों ने स्वागत किया.

इस्पात सचिव व सेल अध्यक्ष ने की प्रयास की सराहना : सुंदरराजन व श्री सिंह ने बोकारो इस्पात की ओर से किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. अपने संक्षिप्त बोकारो दौरे के बाद श्री तोमर शाम में धनबाद के लिए विदा हुए. इससे पहले हवाई अड्डे पर श्री तोमर को सीआईएसएफ, बीएसएल इकाई के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
ब्लास्ट फर्नेस संख्या 2 व कोल्ड रोलिंग मिल-3 का अवलोकन : श्री तोमर ने अपने दौरे के क्रम में पहले बोकारो इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया. संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस संख्या 2 व कोल्ड रोलिंग मिल-3 का अवलोकन किया. संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने बोकारो इस्पात के वरीय अधिकारियों से परिचालन व अन्य पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की.
उत्पादन, विभिन्न परियोजनाओं में हुई प्रगति, भावी योजनाओं से रूबरू : बोकारो निवास में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से श्री तोमर को संयंत्र के उत्पादन, विभिन्न परियोजनाओं में हुई प्रगति, भावी योजनाएं व अन्य संबंधित बिन्दुओं से अवगत कराया गया. प्रस्तुतीकरण में इस्पात सचिव संुदरराजन, सेल अध्यक्ष श्री सिंह, श्री मैत्रा सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें