17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉल्क नृत्य, वॉलीवूड डांस, फ्यूजन डांस, गीत…

बोकारो : राजस्थान व झारखंड का फॉल्क नृत्य, वॉलीवुड गानों पर डांस, कई गीतों का फ्यूजन डांस, एकल व समूह गीत, समाज को संदेश देता नाटक, भोजपुरी व नागपूरी गीत से सांस्कृतिक परिचय… ऐसे ही कार्यक्रम से बैंक व बीमा कर्मियों ने देश दर्शन कराया. मौका था रविवार को सेक्टर-02/डी स्थित कला केंद्र में आयोजित […]

बोकारो : राजस्थान व झारखंड का फॉल्क नृत्य, वॉलीवुड गानों पर डांस, कई गीतों का फ्यूजन डांस, एकल व समूह गीत, समाज को संदेश देता नाटक, भोजपुरी व नागपूरी गीत से सांस्कृतिक परिचय… ऐसे ही कार्यक्रम से बैंक व बीमा कर्मियों ने देश दर्शन कराया. मौका था रविवार को सेक्टर-02/डी स्थित कला केंद्र में आयोजित बिस्को के 33वां वार्षिकोत्सव समारोह का.

बोकारो के विभिन्न बैंक व बीमा के 64 कर्मियों ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का थीम स्वच्छता था. इससे पहले कोयला क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शंभु ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : बैंक व बीमा क्षेत्र के कर्मी कर्म से समाज को जोड़ने का काम करते हैं. बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक डॉ माधवेंद्र व भारतीय जीवन बीमा निगम, बोकारो शाखा -01 के एससी दास ने कहा : बैंक व बीमा के बिना समाज विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. बिस्को के महासचिव एसएन दास ने 32 वर्ष के समाजोपयोगी क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला.

इन्होने दी प्रस्तुति : संजु सिन्हा, सृष्टि तरूण, प्रीति, रजनी सिन्हा, राशि,संजू सिन्हा, रजनी सिन्हा, रेखा सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार, प्रणव कुमार डे, सबिता भूषण, हर्षिता, सौमिली डे, रिधिमा, अंकित राज, खुशी, सचिन, अमन, संपूर्ण राज, युक्ति, वाणी राज, सिल्की, ऊर्जा, राशि, ऋतु, सिमरन, लिजा, अनन्या, आरोही, आकांक्षा, तृष्णा, इशिका, अर्पिता, विश्वजीत, मौलिना डे, निशि, दिया घोष, अनिल कुमार,सचिन, श्रेया, श्रेयांश, अंजू सिन्हा, काजोरी डे, रजनी, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, राजेश ओझा, राजीव कुमार, रामाशीष सिंह, राजीव कुमार, सागर, समेत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें