बोकारो : राजस्थान व झारखंड का फॉल्क नृत्य, वॉलीवुड गानों पर डांस, कई गीतों का फ्यूजन डांस, एकल व समूह गीत, समाज को संदेश देता नाटक, भोजपुरी व नागपूरी गीत से सांस्कृतिक परिचय… ऐसे ही कार्यक्रम से बैंक व बीमा कर्मियों ने देश दर्शन कराया. मौका था रविवार को सेक्टर-02/डी स्थित कला केंद्र में आयोजित बिस्को के 33वां वार्षिकोत्सव समारोह का.
बोकारो के विभिन्न बैंक व बीमा के 64 कर्मियों ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का थीम स्वच्छता था. इससे पहले कोयला क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शंभु ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : बैंक व बीमा क्षेत्र के कर्मी कर्म से समाज को जोड़ने का काम करते हैं. बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक डॉ माधवेंद्र व भारतीय जीवन बीमा निगम, बोकारो शाखा -01 के एससी दास ने कहा : बैंक व बीमा के बिना समाज विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. बिस्को के महासचिव एसएन दास ने 32 वर्ष के समाजोपयोगी क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला.