Advertisement
मार्च के अंत तक कसमार में खुलेगी एसबीआइ की शाखा
बोकारो. कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा 2015-16 वित्तीय वर्ष के अंत खुलेगी. यह जानकारी शुक्रवार को एसबीआइ- रिजनल ऑफिस, बोकारो के रिजनल मैनेजर आशुतोष कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया : 2016-17 वित्तीय वर्ष में जिला में मांग के अनुरूप दो अन्य शाखा खोलने की योजना है. इसके अलावा […]
बोकारो. कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा 2015-16 वित्तीय वर्ष के अंत खुलेगी. यह जानकारी शुक्रवार को एसबीआइ- रिजनल ऑफिस, बोकारो के रिजनल मैनेजर आशुतोष कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया : 2016-17 वित्तीय वर्ष में जिला में मांग के अनुरूप दो अन्य शाखा खोलने की योजना है. इसके अलावा 15 से अधिक कस्टमर सर्विस प्वांइट खोलने की योजना है. इसके लिए सही जगह की तलाश की जा रही है.
19-20 जनवरी को लगेगा बैंक अदालत : आशुतोष कुमार ने बताया : जिला के सभी शाखा में 19 व 20 जनवरी को बैंक अदालत लगेगा. अदालत में ऋण संबंधी मामलों का निष्पादन किया जायेगा. बोकारो में स्टेट बैंक के 38 शाखा हैं. श्री कुमार ने बताया : सभी नियम व शर्त पूरा करने वाले ग्राहक को बकाया राशि अदायगी में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. अदालत का मकसद बीच के रास्ते से ऋण की वसूली करना है.
धनबाद में खुलेगा आइ टच डिजिटल ब्रांच
श्री कुमार ने बताया : 2016-17 वित्तीय वर्ष में धनबाद में आइ टच डिजिटल ब्रांच खुलेगा. इसमें खाता खोलने से लेकर राशि की जमा व निकासी ग्राहक स्वयं करेंगे. लोन संबंधी मामलों के लिए प्राथमिक कार्य भी ग्राहकों स्वयं ही करेंगे. बैंक संबंधी उच्च स्तरीय काम के लिए अधिकारी होंगे. फिलहाल सही जगह की तलाश की जा रही है. सिस्टम व सॉफ्टवेयर ह्यूमन फ्रेंडली होगा. इसे कोई भी आसानी से हैंडल कर सकता है.
जालसाजी से बचने के लिए इंटलीजेंस यूनिट
श्री कुमार ने बताया : एटीएम मशीन से अनाधिकारिक हस्तक्षेप रोकने के लिए जयपुर में फाइनांस इंटलीजेंस यूनिट बनायी गयी है, जो एटीएम सेंटर में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखती है. कोई गड़बड़ होने पर यूनिट से नजदीक की शाखा में फोन किया जाता है. इसके अलावा अकाउंट से कुछ मिनट में लगातार हो रहे ट्रांजेक्शन पर शक की स्थिति में शाखा को सूचित किया जाता है. श्री कुमार ने बताया : किसी भी हालत में बैंक ग्राहकों से एटीएम का पिन कोड व एटीएम कार्ड नंबर नहीं पूछता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement