35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननि की सभी उप समिति का होगा गठन

चास : चास नगर निगम की सभी उप समितियों का गठन निर्धारित समय के अंदर कर लिया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को चास नगर निगम की आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर विकास व आवास विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत जलापूर्ति व जल उपसमिति, नागरिक […]

चास : चास नगर निगम की सभी उप समितियों का गठन निर्धारित समय के अंदर कर लिया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को चास नगर निगम की आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर विकास व आवास विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत जलापूर्ति व जल उपसमिति, नागरिक सुविधा व होल्डिंग कर उप समिति, स्व नियोजन उप समिति, वार्ड कल्याण समिति आदि उप समिति का गठन करने का फैसला लिया गया.

अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि दो बूथ पर एक क्षेत्र सभा प्रतिनिधि का मनोनयन करना है. निगम क्षेत्र में 112 मतदान केंद्र है. इस प्रकार पूरे निगम क्षेत्र में 56 क्षेत्र सभा प्रतिनिधि का मनोनयन किया जायेगा. क्षेत्र सभा प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन वार्ड क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आठ जनवरी से लिया जायेगा. कोई भी आवेदक 18 जनवरी तक आवेदन कर सकता है.

निगम कार्यालय में 19 से 23 जनवरी तक सभी आवेदनों पर विचार किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र सभा प्रतिनिधि व विभिन्न उप समितियों का गठन 10 फरवरी तक पूरा कर लेना है. इस प्रकार का निर्देश नगर विकास व आवास विभाग द्वारा भी जारी किया गया है. मौके पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें