बोकारो : धनबाद के थाना महुदा निवासी विवाहिता माला देवी के आवेदन पर चास मु. पुलिस ने सोमवार को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. मामले में चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम पुपुनकी निवासी पति बाबू लाल गोप को अभियुक्त बनाया गया है. विवाहिता ने बताया : उसका विवाह चार वर्ष पूर्व बाबू लाल गोप से हुआ था. शादी के कुछ वर्षों बाद पति दहेज के रूप में एक लाख रुपया मांग कर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा. घटना की सूचना विवाहिता ने अपने मायके में दी. इसके बाद गांव के लोगों ने पंचायत कर मामले का रफा-दफा कर दिया.
इधर कुछ दिनों से पति पुन: एक लाख रुपया दहेज की मांग कर मारपीट करने लगा. विवाहिता ने अपने माता-पिता को घटना की सूचना दी. विवाहिता के माता-पिता सोमवार को पहुंचे. बाबू लाल गोप से बातचीत कर उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाबू लाल ने विवाहिता के माता-पिता से भी मारपीट की. इसके बाद घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी.