35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग-व्यापार के लिए काला कानून है आइटीसी : संजय

बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक रविवार को चास स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मनोज चौधरी ने की. इसमें वाणिज्य कर विभाग झारखंड सरकार द्वारा लागू आइटीसी अधिनियम का चेंबर ने विरोध किया. चेंबर संरक्षक संजय वैद ने कहा : आइटीसी अधिनियम उद्योग-व्यापार के लिए काला कानून है. मंदी की मार […]

बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक रविवार को चास स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मनोज चौधरी ने की. इसमें वाणिज्य कर विभाग झारखंड सरकार द्वारा लागू आइटीसी अधिनियम का चेंबर ने विरोध किया. चेंबर संरक्षक संजय वैद ने कहा : आइटीसी अधिनियम उद्योग-व्यापार के लिए काला कानून है. मंदी की मार झेल रहे उद्योग-व्यापार पर इस अधिनियम का नाकारात्मक असर पड़ेगा. कई छोटे-छोटे उद्योग बंदी के कगार पर आ जायेंगे.

तो बाध्य होकर सड़क पर उतरेंगे उद्यमी-व्यवसायी : चेंबर अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा : सरकार अपने इस अधिनियम को वापस ले. ऐसा नहीं किया गया, तो बाध्य होकर उद्यमी व व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे. कोई भी कानून व्यावहारिक होना चाहिए. इससे उद्योग-व्यवसाय को फलने-फूलने का मौका मिले. झारखंड पूरे देश में एकलौता राज्य है.
जहां आइटीसी अधिनियम लागू किया गया है. चेंबर के उद्योग उप समिति संयोजक महेश केजरीवाल ने कहा : वर्तमान परिस्थिति में छोटे उद्योग को संरक्षण देने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर वापस कराया जायेगा अधिनियम : वैट उप समिति के संयोजक अंजनी कुमार रूपक ने कहा : अधिकारियों ने गलत तथ्य देकर अधिनियम को झारखंड में लागू कराया है. इससे झारखंड के उद्योग का भला नहीं होने वाला है. पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार मेहरिया ने कहा मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर अधिनियम वापस कराया जायेगा.
इसके लागू होने से उद्योग को वैट इनपुट नहीं मिलेगा. मौके पर अनुप भालोटिया, प्रकाश कोठारी, प्रदीप सिंह, देव कुमार पोद्दार, संकट मोचन चौधरी, विपिन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें