35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिवर्ष 1500 स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा दे रहा इग्नू

बोकारो : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बोकारो अध्ययन केंद्र सेक्टर-3 में प्रतिवर्ष लगभग 1500 छात्र-छात्राएं नामांकित हो रहे हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. बोकारो में उच्च शिक्षा के लिए, खासकर छात्राओं के लिए इग्नू महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है. ये बातें इग्नू बोकारो अध्ययन केंद्र के समन्यवक सह […]

बोकारो : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बोकारो अध्ययन केंद्र सेक्टर-3 में प्रतिवर्ष लगभग 1500 छात्र-छात्राएं नामांकित हो रहे हैं. इनमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. बोकारो में उच्च शिक्षा के लिए, खासकर छात्राओं के लिए इग्नू महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है.

ये बातें इग्नू बोकारो अध्ययन केंद्र के समन्यवक सह प्रबंध ट्रस्टी हरेंद्र नाथ ने रविवार को कही. इग्नू बोकारो अध्ययन केंद्र के सभी परामर्शदाताओं की बैठक रविवार को सेक्टर-3 स्थित केंद्र में हुई. बोकारो अध्ययन केंद्र के समन्यवक सह प्रबंध ट्रस्टी हरेंद्र नाथ ने परामर्शदाताओं को नववर्ष की बधाई दी. कहा : इग्नू बोकारो अध्ययन केंद्र झारखंड में अपना एक अलग स्थान बना चुका है. इग्नू शिक्षा के क्षेत्र में बोकारो जिला में काफी सराहनीय कार्य कर रहा है.

बीएसएल सहित कई सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के अधिकारी व कर्मी नौकरी करते हुए यहां से उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने सपने को साकार कर रहे हैं. मौके पर संस्थापक ट्रस्टी डॉ. आरएन चौबे व रामाधार झा विशेष रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें