हुनरमंद युवा से ही देश की आर्थिक उन्नति
Advertisement
नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू, बोले मुख्य अतिथि मंत्री अमर बाउरी
हुनरमंद युवा से ही देश की आर्थिक उन्नति ग्रामीण युवा के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण वरदान : बाटुल जैनामोड़ : जैैनामोड़ वाएचएस कंपलेक्स में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एफटेक के माध्यम से युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू हुआ़ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के […]
ग्रामीण युवा के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण वरदान : बाटुल
जैनामोड़ : जैैनामोड़ वाएचएस कंपलेक्स में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एफटेक के माध्यम से युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू हुआ़ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के भू राजस्व व खेल मंत्री अमर बाउरी ने किया़
श्री बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना देश के दो लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का है. इसी आलोक में युवक-युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर देश की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है.
वरदान साबित होगा प्रशिक्षण : प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का उद्घाटन करते हुए विशिष्ट अतिथि बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि गांवों के देश भारत में ग्रामीण युवक-युवतियों को प्रशिक्षित व कौशल विकास से जोड़ कर उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है.
इसी के साथ परिवार, समाज व देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत की जा सकती है. जरीडीह, कसमार व पेटरवार क्षेत्र के लिए पीएमकेवीवाई प्रशिक्षण वरदान साबित होगा़ संस्थान के रिटेल प्रशिक्षक अब्दुल वाहीद ने जानकारी दी कि डिप्लोमा प्रोग्राम के अंतर्गत एबएसडीसी प्रमाण पत्र भारत सरकार रोजगार निदेशालय, पब्लिक सेक्टर, राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय संस्थानों में स्वीकार्य है.
युवाओं में दिखा उत्साह : कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने किया़ मौके पर हाजी खजाउद्दीन अंसारी, अब्दुल जब्बार अंसारी, अराजू मुखिया आनंद बेसरा, खुंटरी मुखिया लीलावती देवी, जैनामोड़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष किस्टो भगत, एनजेएस कॉलेज जेनामोड़ के प्राचार्य पीके सिंह, मनोज सिंह, अशोक यादव, हीरालाल महतो, मुन्ना बरनवाल, दिनेश बरनवाल, प्रो जनार्दन सिंह, दीपक सिंह, साही अंसारी, नंदकिशोर किस्कू, पथिया शर्मा, भारती कुमारी, ब्यूटी ट्रेनर दुर्गावती सिंह, प्रशिक्षक वसीम अकरम, कमल किशोर, सुमन सिंह, अब्दुल कलाम समेत प्रशिक्षु युवक-युवतियां व अभिभावक तथा गण्यमान्य लोग मौजूद थे़.
प्रशिक्षण के निदेशक मो बरकतुल्ला ने कहा कि पहले दिन ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी/ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, आइटीएस (कंप्यूटर हार्डवेयर) व रीटेल सेल आदि ट्रेडों में 250 दाखिला हुए. नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी़ झारखंड में यह काम एफटेक का चैनल पार्टनर स्पिन ऑर्बिट सर्विसेज प्रा. लि. के जिम्मे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement