जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत जैना-फुसरो मार्ग पर खुंटरी पंचायत में मिश्रा साइड स्थित बाबा लाइन होटल के संचालक मस्तान मिश्रा ने अपने खिलाफ हुए एक मुकदमा के फर्जी होने का आरोप लगाया. मिश्रा ने होटल में शनिवार को एक प्रेस वार्ता में मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीएसपी को लिखे पत्र का हवाला देते हुए अपना पक्ष रखा. इस पत्र के अनुसार वर्ष 2001 से उक्त होटल संचालित करके वह किसी तरह अपनी जीविका चलाता है.
होटल के पीछे स्थित जमीन सेवा-निवृत्त डाककर्मी वेदानंद झा ने खरीदी है. मिश्रा का आरोप है कि होटल को डिस्टर्ब करने के खयाल से मामूली बातों को लेकर वह लड़ाई को उतारू हो जाते है़ं श्री मिश्रा ने कहा है कि घर में डकैती की कहानी रच कर उसने थाने में मामला दर्ज करा दिया है़
निष्पक्ष जांच की गुहार : श्री मिश्रा ने पत्र में आरोप लगाया है कि वेदानंद झा की जमीन की चहारदीवारी से बाहर होटल संचालित होने के बावजूद 2001 से ही वह हर माह 1500 रुपये लेते हैं. अब इस रकम को तीन हजार करने पर अड़े हैं. मस्तान मिश्रा ने कहा कि इसी बात को ले सेवा-निवृत्त डाककर्मी वेदानंद झा ने मनगढ़ंत केस कर दिया है़ श्री मिश्रा ने पत्र में थाने में दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार की है़ इधर, डीएसपी नीरज कुमार ने दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जरीडीह पुलिस अंचल निरीक्षक अजीत अरुण एक्का को अधिकृत किया है.
श्री एक्का ने गत शुक्रवार को मामले का बारीकी से अनुसंधान किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की. पूछे जाने पर अंचल निरीक्षक ने मामले को संदिग्ध बताते हुए कल डीएसपी को रिपोर्ट सौंपने की बात कही. इस संबंध में सेवा-निवृत्त डाककर्मी वेदानंद झा ने डकैती की वारदात की पुष्टि की तथा होटल संचालक द्वारा उन पर मासिक डेढ़ हजार रु लेने के लगाये गये आरोप को निराधार बताया.