27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार युवकों ने कहा, मारा गया है अंकित

बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल की कक्षा छह के छात्र सुधांशु कुमार उर्फ अंकित (11) की हत्या कर दी गयी है. मामले में गिरफ्तार चार युवकों ने यह खुलासा किया है. सभी स्थानीय और नशेड़ी हैं. पुलिस उलझन में है. शव नहीं मिलने के कारण वह आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है. […]

बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल की कक्षा छह के छात्र सुधांशु कुमार उर्फ अंकित (11) की हत्या कर दी गयी है. मामले में गिरफ्तार चार युवकों ने यह खुलासा किया है. सभी स्थानीय और नशेड़ी हैं. पुलिस उलझन में है. शव नहीं मिलने के कारण वह आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है. लाश की तलाश की जा रही है.

बरही से डोभी तक तलाशी : हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने अंकित के शव की बरामदगी के लिये बरही से लेकर डोभी तक तलाशी अभियान चलाया. संबंधित क्षेत्र की पुलिस की मदद ली गयी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गिरफ्तार युवकों का कहना है कि अंकित के शव को फेंकने के बाद उन लोगों ने बरही के होटल में खाना खाया. इसके बाद सभी कार से बोकारो लौट रहे थे. फुसरो पुल के पास कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी. सभी जख्मी हो गये. स्थानीय पुलिस को कार में बैठे युवकों पर शंका हुई. पूछताछ में युवकों ने अंकित के अपहरण की बात बतायी.

अपहृत के मौसा पुलिस में : अंकित का अपहरण 26 नवंबर को सेक्टर चार डी आवास संख्या 2273 मे ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान हो गया था. अंकित अपने मौसा सेक्टर चार सी, आवास संख्या 3030 निवासी मनीजी सिंह के पास रह कर संत जेवियर्स स्कूल में पढ़ाई करता था.

उसके पिता अमलेश कुमार सिंह रोहतास के थाना करगहर, ग्राम मनलवइयां में खेती करते हैं. अपहरण के दूसरे दिन 28 नवंबर को अपराधियों ने फोन कर अंकित के परिजनों से 20 लाख फिरौती की मांग की थी. पुलिस के अनुसार, अंकित की हत्या के बाद अपराधियों ने फिरौती की मांग की थी. फिरौती में दिये गये पांच लाख रुपया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अंकित के मौसा मनीजी सिंह डीआजी कोयलांचल के बोकारो कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत थे. कुछ माह पूर्व उनका तबादला रांची हो गया है. जिस मोबाइल से फिरौती की रकम मांगी गयी थी उसका सीम बोकारो के किसी बालाजी के नाम से है. पुलिस उसका पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें