कथारा: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों के 26 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ यूसीडब्ल्यूयू का समझौता वार्ता हुआ.
यूनियन की मांगों में विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत पीआर मजदूरों के लंबित प्रमोशन को जल्द से जल्द टीआर में करने, मजदूर आवासों की मरम्मत कराने, पेयजल की समस्या को दूर करने, मजदूरों के लंबित मेडिकल बिल का भुगतान वेतन के साथ करने, वेजबोर्ड आठ के तहत लागू आइआइ 24 एवं 26 को लागू करने, सिविल विभाग के कार्यो को निगरानी समिति की देखरेख में कराने, मजदूरों का मासिक वेतन सही समय पर कराने, स्वांग व कथारा डीएवी में कामगारों के बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता देने पर विस्तार से चरचा की गयी. यूनियन के महामंत्री लखनलाल महतो ने मजदूरों को शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था कराने, ठेका मजदूरों की हाजिरी उनके खाता में बनाने, सेवानिवृत कर्मियों को कटा हुआ दो फीसदी पेंशन की राशि का भुगतान करने आदि मुद्दों को उठाया. प्रबंधन ने प्राथमिकता के साथ सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
वार्ता में यूनियन से लखनलाल महतो सहित सीएस झा, रामेश्वर साव, सुरेश कुमार शर्मा, ललेंद्र झा, संजय दत्ता,निवारण केवट, विश्वनाथ महतो, बीके झा, किशोरी साव, देवाशीष रजवार, बलराम नायक, नवीन कुमार विश्वकर्मा, मथुरा यादव, विश्वनाथ महतो, शशिभूषण ओहदार के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधन से जीएम केके मिश्र, एसओपी बीएन प्रसाद, एस बंदोपाध्याय, डॉ जी प्रसाद, सन्नी कुमार, रोशनलाल, रामप्रकाश यादव, टी सुमैया आदि उपस्थित थे.