फुसरो: बेरमो एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा (भाप्रस) ने सोमवार को बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-चंद्रपुरा मोड़ की सब्जी मंडी स्थित आशिका इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में छापा मार कर यहां अवैध रूप से लॉटरी चला रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
इनके पास से सात लाख 71 हजार 650 रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार युवकों में पिछरी निवासी राजेंद्र मिश्र, राकेश मिश्र व फुसरो निवासी गौरेलाल यादव शामिल हैं. एसडीएम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में महीने में एक बार अवैध रूप से लॉटरी खेल का संचालन करते हैं. मुख्य सरगना पिछरी निवासी राजेंद्र मिश्र है.
इसी आधार पर एसडीएम ने छापामारी की सफलता मिली. एसडीएम ने कहा कि अवैध रूप से लॉटरी खेल का संचालन करना गैरकानूनी है. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सीजर लिस्ट तैयार की जा रही है. मामला दर्ज कर सभी को तेनुघाट जेल भेजा जायेगा. छापामारी के दौरान एक हजार, पांच सौ, एक सौ, पचास, दस, बीस के नोट जब्त किये गये हैं. मौके पर बेरमो इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.